भोपाल : वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र की कृति का लोकार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 अगस्त 2025

भोपाल : वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र की कृति का लोकार्पण

Book-inaugration-bhopal
भोपाल (रजनीश के झा)। प्रख्यात साहित्यकार एवं नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र की नवीन कृति ‘डॉ. देवेंद्र दीपक विमर्श के विविध आयाम’ का लोकार्पण  दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय, भोपाल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दुष्यंत संग्रहालय के अध्यक्ष रामराव वामनकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर, संस्थापक माधवराव सप्रे संग्रहालय ने की। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. देवेंद्र दीपक के शतायु कामना वर्ष का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार गोकुल सोनी ने किया। अपने उद्बोधन में संस्कृति मंत्री लोधी ने कहा कि डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र अपनी विशिष्ट व्याख्यान शैली और गहन साहित्यिक दृष्टि के कारण प्रभावशाली वक्ता तथा गंभीर चिंतक के रूप में विशिष्ट पहचान रखते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ गीतकार नरेंद्र दीपक, अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलाधिपति प्रकाश बरतूनिया,  डॉ. सुधीर सक्सेना, रामवल्लभ आचार्य, डॉ. विनय राजाराम, डॉ. मनोज जैन, डॉ. मोहन तिवारी, सहित अनेक साहित्य मनीषी उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं: