पटना के अटल पथ पर मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी पर आक्रोशित लोगों के पथराव के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले तीन साल में नीतीश सरकार के लोगों ने पटना की सड़कों पर बिहार के हर वर्ग पर लाठियां चलायी हैं। अब जनता की बारी है। आगे जब यह लोग गांवों में जायेंगे तो लोग इन्हें दौड़ाकर मारेंगे। अब कई नेताओं की हिम्मत नहीं है कि लोगों से वोट मांगने जायें। क्योंकि इन्हीं के बेटों पर आपने लाठियां चलवाई हैं। वहीं कैबिनेट बैठक में कथित तौर पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी के बीच हुए विवाद पर प्रशांत किशोर ने कहा कि इनलोगों के आचार-विचार का कोई ठीक नहीं है। इनके बीच सिर्फ लूट की लड़ाई है कि कौन ज्यादा लूटेगा! बिहार के सर्वदलीय नेता अशोक चौधरी जनता के पैसे से अपनी सांसद बेटी के साथ हेलीकॉप्टर पर घूमकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं। कोई नहीं पूछ रहा है कि जिस योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री कर चुके हैं उसका फिर से उद्घाटन करने ये सरकारी खर्च पर क्यों जा रहे हैं? इन नेताओं का कोई वजूद नहीं है। जनता इन्हें समझ गई है।
इससे पहले प्रशांत किशोर ने बेतिया में आयोजित बिहार बदलाव इजलास को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज जो काम बिहार में कर रहा है, वो सिर्फ बिहार की लड़ाई नहीं है। देश के 50% हिंदू जो भाजपा से लड़ रहे हैं, उनमें 20% भी हमारे साथ आ जायें तो हमारी लड़ाई जीती हुई समझ लीजिए। हिंदुओं की आधी आबादी ऐसी है, जो गांधी, बाबासाहब, लोहिया, समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा को मानती है। गांधी को, लोहिया को या समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा मानने वाले लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है, भाजपाइयों ने नहीं लड़ी। उन्होंने आगे कहा कि हम 2014 में मोदी को जिताने में भी कंधा लगाये थे। उसके बाद हम बिहार में काम शुरू किए और एक साल के अंदर ही भाजपा को बिहार में 55 पर समेट दिए। इसलिए आपलोग पीछे मत रहिए। जैसे आप कहते हैं कि देश की आजादी में हमने भी खून-पसीना बहाया है। वैसे ही जब यह इतिहास लिखा जाए कि बिहार को बनाने में एक नई लड़ाई लड़ी जा रही थी, तब यह भी लिखा जाए कि आपने भी अपना खून-पसीना बहाया था। यह बात न हो कि मुस्लिमों ने जन सुराज का साथ इसलिए दिया कि उन्हें 40 सीटें मिली, बल्कि बात इसलिए हो कि आपने बिहार को बदलने में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें