सीहोर : बालमिकी मोहल्ले का नाम दस्तावेजों में कर दिया ठाकुर मोहल्ला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 अगस्त 2025

सीहोर : बालमिकी मोहल्ले का नाम दस्तावेजों में कर दिया ठाकुर मोहल्ला

  • ग्रामीणों ने की प्रशासन से मोहल्ले का नाम बदल ने की मांग, मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है बालमिकी समाज के लोग

Thakur-mohalla-sehore
सीहोर (रजनीश के झा)। कादरा बाद के बालमिकी समाज में आक्रोश बना हुआ है, क्योंकी बालमिकी मोहल्ले का नाम सरकारी दस्तावेजों में ठाकुर मोहल्ला कर दिया गया है। हालात एैसे है कि बालमिकी मोहल्ले के लिए स्वीकृत होने वाले सरकारी निर्माण कार्य ठाकुर मोहल्ले में हो रहे है और बालमिकी समाज के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। ग्रामीणों ने मोहल्ले का नाम बदलने की गहरी साजिश रचने का आरोप सरपंच और सचिव पर भी लगाया है। इस मामले में मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर बालमिकी समाज के ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायती पत्र देकर मोहल्ले का नाम वापस बालमिकी मोहल्ला कराने की मांग है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की हमारे मोहल्ले में कोई भी ठाकुुर समाज का मकान नहीं है सभी बालमिकी समाज के ग्रामवासी इस मोहल्ले में रहते है पहले मोहल्ले का नाम बालमिकी मोहल्ला ही था फिर अचानक हमारे मोहल्ले का नाम ठाकुर मोहल्ला कर दिया गया है इस की जानकारी हमें तब हुई जब हमारे नाम के पत्र असली ठाकुर मोहल्ले में पहुंचने लगे अनेक लोगों के आधार कार्ड में भी ठाकुर मोहल्ला पता छपा हुआ है जिसस कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पंचायत एप से जानकारी मिली की बालमिकी समाज के नाम पर होने वाले सरकारी निर्माण कार्य ठाकुर मोहल्ले में किए जा रहे है और हम सड़क पानी बिजली नाली जैसी मूलभूत सूविधाओं को तरस रहे है। बालमिकी समाज के लिए सरकारी मद से स्वीकृत हुआ सामुदायिक भवन भी ठाकुर मोहल्ले मेंं बना दिया गया है। मांग करने वालों में शिवनारायण, प्रेमा, अर्जुन सिंह, मांगीलाल, गोविंद, रमेश, रंजीत,नारान सिंह, देव सिंह, भैयालाल, नंदलाल,गोलु, रामकिशन,  लखन बुलाखीलाल, किशनलाल, दुर्गाप्रसाद, राजू,अजय, देवीराम, विशाल, खेमराज, प्रेगाजी, कुदन,बद्रीप्रसाद, प्रदीप,रघुनाथ, कृपाल, भूर सिंह, घुडीलाल, जीवन,रामकिशन, जितेन्द्र शिवनारायण, अजय, मुकेश,  प्रदीप, विशाल, खेमराज, कृपाल नारायण थरसिंह देवीसिंह जनगरीरा जितेंद्र रणजीत किशनलाल वरदान अमरीश नंदलाल महेश भैयालाल राजू गोविंद कृष्ण गोपाल लखनलाल राजेश गोलू देवीसिंह आदि ग्रामवासी शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: