- इंदौर ने नीमच को 9-0 के विशाल अंतर से हराया, अंजली शर्मा ने किए चार गोल
जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को सुबह दो मुकाबले आवासीय मैदान पर खेले गए थे, वहीं एक अन्य मुकाबला शहर के चर्च मैदान पर खेला गया। इसमें आवासीय मैदान पर सुबह खेले गए पहले मुकाबले में नेशनल क्लब इंदौर ने ईगल क्लब नीमच को 9-0 से हराया। इंदौर की ओर से अंजली शर्मा ने चार गोल, पूजा ने दो गोल, स्नेहा, नेहा, परी ने एक-एक गोल किया था। इसके अलावा दूसरा मैच भी शहर के आवासीय मैदान पर खेला गया था। जिसमें जबलपुर-शिवपुरी का मुकाबला 0-0 पर रहा। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला चर्च मैदान पर खेला गया। कांटे के इस मुकाबले में मंडला-रायसेन की टीम 2-2 से बराबरी पर रही। इसमें मंडला टीम की ओर से पूजा ने दो गोल, रायसेन की ओर से मंजरी-तनिष्का ने एक-एक गोल किए। मैच के अंत में नीमच टीम के कोच प्रमोद शर्मा, सीनियर खिलाडी आनंद उपाध्याय, अरुण राठौर, कमलेश अग्रवा, दीपक परदेशी, लवकुश तिवारी आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें