सीहोर : खाटू श्याम मंदिर में गोविंद नेत्रालय द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 सितंबर 2025

सीहोर : खाटू श्याम मंदिर में गोविंद नेत्रालय द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर

Free-eye-camp-sehore
सीहोर। गोविंद नेत्रालय एवं गोविंद फर्टिलिटी सेंटर की ओर से खाटू श्याम मंदिर, सीहोर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र मंघानी द्वारा किया गया। शिविर में दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं और मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच की गई। कई मरीजों को आंखों की दवाइयाँ वितरित की गईं तथा मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र रोगों के बारे में आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाया। गोविंद नेत्रालय एवं गोविंद फर्टिलिटी सेंटर की पूरी टीम ने मिलकर सेवाभाव से भागवत भक्तों की देखभाल की। डॉ. मंघानी ने कहा कि ग्रामीण और धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का उद्देश्य अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। यह शिविर न केवल मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ बल्कि इसमें सेवाभाव और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी सुंदर संदेश मिला।

कोई टिप्पणी नहीं: