सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा हिंदी पखवाड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 सितंबर 2025

सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा हिंदी पखवाड़ा

Hindi-week-sehore
सीहोर। कन्या शिक्षा परिसर, सीहोर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय हिंदी दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, गरिमा एवं सांस्कृतिक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर हिंदी पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य, समस्त शिक्षकीय स्टाफ एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ, जिसके उपरांत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मधुर स्वागत गीत ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ियों में छात्राओं ने हिंदी भाषा की महत्ता, वैज्ञानिकता एवं सरलता पर आधारित कविताएं, भाषण और अन्य साहित्यिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए हिंदी भाषा की समृद्ध विरासत, अभिव्यक्ति की सटीकता तथा राष्ट्रीय एकता में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के प्रति गौरव एवं सम्मान की भावना विकसित करने का संदेश दिया।


मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबंधक संदीप मौर्य ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, अपितु हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान की संवाहक है। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं के संरक्षण व सम्मान की भी आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग द्वारा समस्त अतिथियों, विद्यालय परिवार एवं प्रतिभागी छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि आगामी 15 दिनों तक चलने वाले हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत निबंध लेखन, कहानी लेखन, कविता पाठ, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद आदि विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे छात्राओं में हिंदी भाषा के प्रति रचनात्मकता एवं आत्मीयता का विकास हो सके। इस प्रकार, यह आयोजन न केवल छात्राओं में हिंदी के प्रति अभिमान एवं रुचि को जागृत करने में सफल रहा, अपितु हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक प्रेरणास्पद प्रयास भी सिद्ध हुआ। हिंदी पखवाड़े में विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं हिंदी पखवाड़े का समापन 28 सितंबर को किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: