प्रतियोगिता का पहला मुकाबला आष्टा कॉलेज और जवाहर नगर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें जवाहर नगर कॉलेज ने 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच शासकीय महाविद्यालय भेरूंदा और राय साहब भंवर सिंह महाविद्यालय भेरूंडा के बीच हुआ, जिसमें राय साहब भंवर सिंह कॉलेज ने 2-1 से विजय प्राप्त की। सेमीफाइनल में शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर ने राय साहब भंवर सिंह कॉलेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर और जवाहर नगर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें सीहोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच में रीमा राय, प्रियंका चंद्रवंशी और तनु वर्मा ने उत्कृष्ट खेल दिखाकर टीम को जीत दिलाई। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के खेल कौशल के आधार पर जिला स्तरीय दल के लिए चार खिलाड़ियों का चयन किया गया। इनमें अंशु प्रजापति (पीजी कॉलेज सीहोर), रीमा राय (शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर), पप्पी राय (राय साहब भंवर सिंह कॉलेज भेरूंडा) और निकिता (शासकीय महाविद्यालय भेरूंडा) शामिल हैं। अतिरिक्त खिलाड़ियों में प्रियंका (कन्या महाविद्यालय सीहोर) और बुलबुल (शासकीय महाविद्यालय जवाहर नगर) का चयन किया गया। यह टीम 25 सितंबर को नर्मदापुरम स्थित शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में निर्णायक ममतेश परमार, प्रशांत शर्मा और शिवम सक्सेना ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों से स्पोर्ट्स ऑफिसर नीतू परवल, आकांक्षा उज्जैनिया, राजा शर्मा और अन्य स्टाफ मौजूद रहे। प्रतियोगिता के अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉ. मंजरी अग्निहोत्री ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें