सीहोर : श्री सत्यसाई विश्वविद्यालय में अटल एफडीपी का भव्य शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 सितंबर 2025

सीहोर : श्री सत्यसाई विश्वविद्यालय में अटल एफडीपी का भव्य शुभारंभ

Satya-sai-univarsity-sehore
सीहोर। श्री सत्यसाई विश्वविद्यालय, सीहोर के स्कूल ऑफ डिजाइन में 15 से 20 सितंबर तक चलने वाले छ: दिवसीय एक सप्ताहीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ अत्यंत गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। यह आयोजन कुलगुरु डॉ. मुकेश तिवारी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पैरा-जूडो खिलाड़ी कपिल परमार एवं स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसेडर जागरूक बालिका यशिका सरकार ने अपनी प्रेरणादायी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचाइयाँ प्रदान कीं।

 

कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ. विकास पाटीदार ने बताया कि इस एफडीपी का विषय इंटीरियर डिजाइन में उभरते रुझान और नवाचार है, जो इंटीरियर डिजाइन क्षेत्र की नवीनतम प्रवृत्तियों और नवाचारों को समझने का उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है। इसमें देश के विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से जुड़े प्राध्यापकों एवं शोधकर्ताओं ने पंजीकरण कर सहभागिता सुनिश्चित की है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. सुप्रिया व्यास सह-प्राध्यापक, मैनिट भोपाल ने अपने सारगर्भित एवं विचारोत्तेजक व्याख्यानों के माध्यम से प्रतिभागियों को इंटीरियर डिजाइन के आधुनिक रुझानों और नवाचारों से अवगत कराया। उनके सत्र ज्ञानवर्धक ही नहीं, बल्कि शिक्षकों को रचनात्मकता और शोधपरक दृष्टि से भी समृद्ध करने वाले सिद्ध हुए। एआईसीटीई अटल और श्री सत्यसाई विश्वविद्यालय सीहोर का उद्देश्य स्कूल ऑफ डिजाइन एवं आर्किटेक्चर की शिक्षा को नई दिशा देना है, जिससे शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सृजनात्मक नवाचार के क्षेत्र में योगदान दे सकें। यह आयोजन अकादमिक उत्कृष्टता और सृजनशीलता का अद्वितीय संगम बन रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. हेमंत शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय राठौर, अनुसंधान एवं विकास निदेशक डॉ. मोहित गंगवार, सहसमन्वयक आर्कटेक्चर वलय भावसार, विभिन्न विभागों के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन दक्षता और प्रभावशीलता के साथ श्रीमती रुचि चौहान एवं श्री अंकित जोशी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: