कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ. विकास पाटीदार ने बताया कि इस एफडीपी का विषय इंटीरियर डिजाइन में उभरते रुझान और नवाचार है, जो इंटीरियर डिजाइन क्षेत्र की नवीनतम प्रवृत्तियों और नवाचारों को समझने का उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है। इसमें देश के विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से जुड़े प्राध्यापकों एवं शोधकर्ताओं ने पंजीकरण कर सहभागिता सुनिश्चित की है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. सुप्रिया व्यास सह-प्राध्यापक, मैनिट भोपाल ने अपने सारगर्भित एवं विचारोत्तेजक व्याख्यानों के माध्यम से प्रतिभागियों को इंटीरियर डिजाइन के आधुनिक रुझानों और नवाचारों से अवगत कराया। उनके सत्र ज्ञानवर्धक ही नहीं, बल्कि शिक्षकों को रचनात्मकता और शोधपरक दृष्टि से भी समृद्ध करने वाले सिद्ध हुए। एआईसीटीई अटल और श्री सत्यसाई विश्वविद्यालय सीहोर का उद्देश्य स्कूल ऑफ डिजाइन एवं आर्किटेक्चर की शिक्षा को नई दिशा देना है, जिससे शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सृजनात्मक नवाचार के क्षेत्र में योगदान दे सकें। यह आयोजन अकादमिक उत्कृष्टता और सृजनशीलता का अद्वितीय संगम बन रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. हेमंत शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय राठौर, अनुसंधान एवं विकास निदेशक डॉ. मोहित गंगवार, सहसमन्वयक आर्कटेक्चर वलय भावसार, विभिन्न विभागों के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन दक्षता और प्रभावशीलता के साथ श्रीमती रुचि चौहान एवं श्री अंकित जोशी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें