- दोनों नेताओं की काशी में स्वागत और द्विपक्षीय वार्ता के लिए अंतिम दौर में पहुंची तैयारियां
- मॉरीशस पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम 10-12 सितंबर तक काशी में तीन दिवसीय दौरे पर
विशेष तैयारियांः
पुलिस लाइन से ताज होटल तक छह स्वागत पॉइंट बनाए गए हैं।
फूलों की पंखुड़ियों और स्थानीय परंपराओं के माध्यम से स्वागत।
प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और अतिथि सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए।
सुरक्षा तैयारियों का पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा
कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आज रिजर्व पुलिस लाइन और शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन के मुख्य द्वार, परेड ग्राउंड और हेलीपैड का दौरा कर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके बाद चौकाघाट, धौसाबाद, ताज होटल और कचहरी चौराहा तक का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्थित रहे और आम नागरिक व आपातकालीन सेवाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विशेष संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और चौकसी बढ़ाने के भी आदेश दिए गए। इस दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्री वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) श्री ईशान सोनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
काशी की गरिमा से जुड़ा आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री का प्रस्तावित वाराणसी आगमन केवल एक राजनीतिक या राजनयिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह काशी की सांस्कृतिक गरिमा और भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक अवसर है। काशी, जिसे भारत की आध्यात्मिक राजधानी कहा जाता है, सदियों से संस्कृति, दर्शन और अध्यात्म का केंद्र रही है। ऐसे में यह दौरा काशी को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर केंद्र में लाने का अवसर है।
प्रशासन की सतर्कता और जिम्मेदारी
मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को पूरी तन्मयता से कार्य करने और किसी भी स्तर पर कोताही न बरतने का निर्देश दिया। विशेष बल इस बात पर दिया गया कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए सड़क और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सुरक्षा सर्वोपरि
डीजीपी राजीव कृष्ण ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद होनी चाहिए। सुरक्षा के किसी भी स्तर पर ढिलाई देश की छवि को प्रभावित कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय अतिथि की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों को अभेद्य और मानक के अनुरूप होना अनिवार्य है।
नागरिक सुविधा भी जरूरी
जहां सुरक्षा प्राथमिकता है, वहीं नागरिक सुविधा की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। यातायात डायवर्जन, सफाई व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन जैसी तैयारियां नागरिक जीवन को सुगम बनाएंगी और काशी आने वाले अतिथियों को सकारात्मक अनुभव देंगी। प्रशासन को चाहिए कि इन तैयारियों को केवल औपचारिकता न मानकर इसे काशी की छवि सुधारने का अवसर समझे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें