- एंटीबायोटिक, इंसुलिन और अन्य सहायक दवाएं दी जा रही हैं
अस्पताल के अनुसार पिछले 24 घंटों में उनके महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों में स्थिरता और हल्का सुधार दर्ज हुआ है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। अस्पताल ने सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना की है कि वे पंडित जी के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ करें और परिवार की गोपनीयता का सम्मान करें। बता दें, किराना घराना, बनारस गायकी और ठुमरी के लब्धप्रतिष्ठ गायक पद्म भूषण और पद्श्री अलंकरण से सम्मानित पं. छन्नूलाल मिश्र देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित है. उन्हें खयाल, ठुमरी, भजन, दादरा, कजरी और चैती जैसे लोकगीत विधाओं के गायन के लिए देश-दुनिया में जाना जाता है। उनका जन्म यूपी के आजमगढ़ के हरिहरपुर में 3 अगस्त 1936 को हुआ था और वे ख्यातिलब्ध तबला वादक गुदई महाराज के पोते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें