वाराणसी : पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्रा आईसीयू में, हालत नाजुक पर सुधार के संकेत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 सितंबर 2025

वाराणसी : पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्रा आईसीयू में, हालत नाजुक पर सुधार के संकेत

  • एंटीबायोटिक, इंसुलिन और अन्य सहायक दवाएं दी जा रही हैं

Pt-chhannu-lal-mishra-recovering
वाराणसी (सुरेश गांधी)। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में पद्म विभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा (89) गंभीर अवस्था में भर्ती हैं। उन्हें 13 सितंबर को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन के अनुसार पंडित जी पहले से टाइप-2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, ऑस्टियोआर्थराइटिस और बीपीएच (प्रोस्टेट की समस्या) से पीड़ित हैं। इलाज के दौरान उन्हें बेडसोर से संक्रमण (सेप्टीसीमिया) हुआ, जिसके बाद एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) और डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (डीवीटी) की भी पुष्टि हुई। नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर पर रखे गए पंडित मिश्रा को एंटीबायोटिक, इंसुलिन और अन्य सहायक दवाएं दी जा रही हैं।


अस्पताल के अनुसार पिछले 24 घंटों में उनके महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों में स्थिरता और हल्का सुधार दर्ज हुआ है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। अस्पताल ने सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना की है कि वे पंडित जी के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ करें और परिवार की गोपनीयता का सम्मान करें। बता दें, किराना घराना, बनारस गायकी और ठुमरी के लब्धप्रतिष्ठ गायक पद्म भूषण और पद्श्री अलंकरण से सम्मानित पं. छन्नूलाल मिश्र देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित है. उन्हें खयाल, ठुमरी, भजन, दादरा, कजरी और चैती जैसे लोकगीत विधाओं के गायन के लिए देश-दुनिया में जाना जाता है। उनका जन्म यूपी के आजमगढ़ के हरिहरपुर में 3 अगस्त 1936 को हुआ था और वे ख्यातिलब्ध तबला वादक गुदई महाराज के पोते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: