सीहोर : श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय में अटल एफडीपी कार्यक्रम हुआ संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 सितंबर 2025

सीहोर : श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय में अटल एफडीपी कार्यक्रम हुआ संपन्न

Satya-sai-university-sehore
सीहोर। श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय, सीहोर की स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट इकाई में 8 से 13 सितंबर तक आयोजित छह दिवसीय अटल प्रोग्राम फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भव्य समापन कुलगुरु डॉ. मुकेश तिवारी के सशक्त मार्गदर्शन में हुआ। यह उल्लेखनीय है कि यह आयोजन नई दिल्ली की अटल एफडीपी योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ तथा मध्यप्रदेश में केवल श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय, सीहोर की स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट इकाई का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में ज्ञान, नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता का जीवंत मंच सिद्ध हुआ। प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों ने होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म सेक्टर की आधुनिक तकनीकों और वैश्विक परिप्रेक्ष्य से जुड़ी जानकारी का गहन अध्ययन किया। इस पहल ने न केवल शिक्षकों की गुणवत्ता और क्षमता संवर्धन की दिशा में सार्थक योगदान दिया, बल्कि शैक्षणिक जगत को नई सोच और दृष्टि भी प्रदान की। कार्यक्रम के अंतिम दिवस एक ऑनलाइन क्विज़ टेस्ट भी आयोजित किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन की सफलता में होटल मैनेजमेंट के समन्वयक डॉ. शाहब अहमद, सह-समन्वयक श्री देवेंद्र प्रताप और रिसर्च एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर डॉ. मोहित गंगवार की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही। गरिमामयी उपस्थिति से कुल सचिव डॉ. हेमंत शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय राठौर, विभिन्न विभागों के प्राचार्य, संकाय सदस्य और छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन देश दीपक ने किया, जबकि आभार देवेंद्र प्रताप द्वारा व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: