- कहा कि सरकार प्रभावी ढंग से मुकदमा लड़े ताकि जनसंहार पीड़ितों को मिल सके न्याय
भाकपा-माले के अरवल से विधायक महानंद सिंह और फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीीश कुमार को पत्र लिखकर मांग की है कि न्याय और संवैधानिक दायित्व दोनों की मांग है कि बाथे जनसंहार के दोषियों को कठोर दंड मिले. इसके लिए बिहार सरकार को चाहिए कि समय रहते सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करे और मुकदमे की पैरवी के लिए एक सक्षम व अनुभवी अधिवक्ता की नियुक्ति करे, ताकि मुकदमे को प्रभावी ढंग से लड़ा जा सके. जो गलितयां पटना उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान रह गई, वह सर्वोच्च न्यायालय में न हो और पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की गारंटी हो सके. माले विधायकों ने उम्मीद जताई है कि बिहार सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी और तत्काल आवश्यक कदम उठाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें