दरभंगा : परिणाम घोषणा समारोह सफलतापूर्वक हुआ संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

दरभंगा : परिणाम घोषणा समारोह सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

Cdac-result-darbhanga
दरभंगा (रजनीश के झा)। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE), दरभंगा के CDAC सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आज “TECHVOLUTION-Hackathon on 3D Printing & Additive Manufacturing Technology”  का परिणाम घोषणा समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित एवं C-DAC कोलकाता द्वारा संचालित Finishing School Program के अंतर्गत आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य छात्रों में तकनीकी दक्षता, डिजाइन थिंकिंग, नवाचार और समस्या समाधान की व्यावहारिक क्षमता का विकास करना है। यह कार्यक्रम DCE दरभंगा के CAD एवं 3D Printing लैब द्वारा आयोजित किया गया। इसमें कुल 18 टीमों ने भाग लिया। 


कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी कौशल विकसित करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह समय है जब छात्रों को अपने करियर के लिए स्पष्ट लक्ष्य चुनकर दृढ़ संकल्प के साथ कॉलेज जीवन में ही उसकी दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को यह भी प्रेरित किया कि वे ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कौशल को उद्योग की मांगों के अनुरूप बनाएं। इसके पश्चात डॉ. चंदन कुमार, डीन (एकेडमिक्स) एवं विभागाध्यक्ष, यांत्रिक अभियंत्रण विभाग ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए जीवन में “3D” का वास्तविक अर्थ समझाया — Dedication (समर्पण), Determination (दृढ़ निश्चय) और Discipline (अनुशासन)। उन्होंने कहा कि यदि इन तीन गुणों को छात्र अपने जीवन में आत्मसात कर लें तो सफलता स्वयं उनका मार्ग प्रशस्त करेगी। इसके बाद डॉ. शशिभूषण, डीन (छात्र कल्याण) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में इंजीनियरिंग छात्रों को उन्नत तकनीकी कौशल (Advanced Skillsets) विकसित करने की आवश्यकता है ताकि वे IITs और NITs जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों के समकक्ष प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होंने छात्रों को निरंतर आत्मविकास और तकनीकी प्रगति की दिशा में कार्य करने का संदेश दिया।


प्रतियोगिता के मूल्यांकन में टीमों की डिज़ाइन सोच, योजना, नवाचार, टीमवर्क एवं प्रस्तुति कौशल को प्रमुखता दी गई। मूल्यांकन के पश्चात निम्नलिखित टीमों को विजेता घोषित किया गया 

संयुक्त प्रथम स्थान: टीम CAD Pioneers एवं Ram Bharose (मॉर्निंग बैच), टीम 3-DARK एवं The Dementers (आफ्टरनून बैच)

संयुक्त द्वितीय स्थान: टीम Cosmos एवं CAD Crafters (मॉर्निंग बैच), टीम Mechanova एवं 404 Error not Found (आफ्टरनून बैच)

संयुक्त तृतीय स्थान: टीम Hidden Warriors एवं Shaurya (मॉर्निंग बैच), टीम 3D Thinkers एवं Lazy People (आफ्टरनून बैच)


कार्यक्रम का समापन श्री प्रफुल्ल चंद्र, CDAC फैकल्टी इंचार्ज, के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने 3D प्रिंटिंग लैब की अब तक की यात्रा, उपलब्धियों और प्रगति का सार प्रस्तुत किया तथा वर्तमान में चल रहे बैच की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग और सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: