डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बीएसआई मैदान की पिच अब बहुत जल्द नए लुक में नजर आएंगी। इस ग्राउंड को समतल बनाया जा रहा है और इसके बाद इस पर आकर्षक हरी घास लगाई जाएगी। 70 गज बाउंडरी वाले इस ग्राउंड पर पिचों को भी नया लुक दिया जा रहा है। इस क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह खुशखबरी से कम नहीं है। हजारों रुपए की लागत से ग्राउंड को कराया जा रहा समतल, क्रिकेट पिच पर घास लगाने और समतलीकरण का काम एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो पिच को खेलने के लिए तैयार करती है। यह सुनिश्चित करता है कि पिच समतल और स्थिर हो, जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान अवसर मिल सकें। क्रिकेट अकादमी, युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के खेल में महारत हासिल करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करती है। ये अकादमियां, अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन में, खिलाड़ियों को तकनीकी, शारीरिक, मानसिक और रणनीतिक रूप से प्रशिक्षित करती हैं, ताकि वे अपने खेल को बेहतर बना सकें और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सफलता प्राप्त कर सकें।
सीहोर। शहर के एक मात्र क्रिकेट मैदान बीएसआई मैदान पर इन दिनों बारिश में पौधारोपण और समतलीकरण कार्य किया जा रहा है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बच्चे क्रिकेट का अभ्यास करने आते है और क्रिकेट अकादमियों के द्वारा यहां पर आने वाले खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, वरुण शर्मा, मदन कुशवाहा, अतुल कुशवाहा, अतुल त्रिवेदी, आदर्श राय, नागेन्द्र व्यास, सुनील जलोदिया, हेमंत केसरिया, महेन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, अभिषेक परसाई की देखरेख में मैदान के कायाकल्प का कार्य जारी है। आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिता के बारे एसोसिएशन के सचिव श्री तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों और सीनियर खिलाड़ियों ने मैदान का निरीक्षण किया। दीपावली के पश्चात भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से ट्रायल मैच और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें