मुंबई (अनिल बेदाग): कभी-कभी कोई रेड कार्पेट लम्हा सिर्फ़ फैशन का हिस्सा नहीं होता, वो बन जाता है एक भाव, एक आत्मविश्वास और एक व्यक्तित्व की पहचान। ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब कशिका कपूर ‘पिच टू गेट रिच’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं। जो शुरुआत में एक साधारण पापाराज़ी मोमेंट लग रहा था, वह कुछ ही देर में इंटरनेट पर छा गया। हर कोई उनकी शालीनता और सहज आकर्षण की चर्चा करने लगा। वायरल हो चुके वीडियो में कशिका अपने सिग्नेचर अंदाज़ में रेड कार्पेट पर नज़र आती हैं, न कोई बनावट, न कोई दिखावा। बस आत्मविश्वास और सादगी से भरी एक उपस्थिति, जो बिना कोशिश के ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। उनका पेस्टल मिंट आउटफिट सोशल मीडिया पर तारीफ़ों की बौछार बटोर रहा है, लेकिन बात सिर्फ़ कपड़ों की नहीं थी, वो थी उनकी मौजूदगी की शांति और आभा की गहराई। हर फ़्रेम में झलकता है उनका सफ़र। एक उभरती हुई अदाकारा से लेकर उस नई पीढ़ी के चेहरों में शामिल होने तक, जो भारतीय सिनेमा के परिदृश्य को नया रूप दे रही है। कशिका कपूर की सबसे बड़ी खूबी है उनका संतुलन, ग्लैमर के बीच भी ज़मीन से जुड़ी सादगी। वायरल सुर्खियों में रहने के बावजूद, वो खुद को सच्चाई से पेश करती हैं। इस स्क्रीनिंग पर उनका आत्मविश्वास और गरिमा एक बार फिर साबित करते हैं कि कशिका सिर्फ़ दिखने के लिए नहीं हैं बल्कि याद किए जाने के लिए हैं। अपने आने वाले बॉलीवुड और साउथ प्रोजेक्ट्स के साथ, यह पल किसी इत्तेफाक़ से ज़्यादा एक संकेत है उस सितारे की चमक का, जो अब और भी तेज़ होने वाली है।
रविवार, 26 अक्टूबर 2025
मुंबई : कशिका कपूर की सहज खूबसूरती ने ‘पिच टू गेट रिच’ स्क्रीनिंग पर रचा जादू
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें