फतेहपुर : पीराने पीर दस्तगीर गौस पाक की ग्यारवीं शरीफ पर लोगों ने किया याद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

फतेहपुर : पीराने पीर दस्तगीर गौस पाक की ग्यारवीं शरीफ पर लोगों ने किया याद

  • जगह-जगह हुई फातिहा, लगे या गौस अलमदद के नारे

Pirane-peer-fatehpur
फतेहपुर (शीबू खान)। शनिवार को जिलेभर में हज़रत पीराने पीर दस्तगीर गौस-ए-आज़म (गौस पाक) रहमतुल्लाह अलैह की याद में ग्यारवीं शरीफ का आयोजन अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह फातिहा, कुरानख्वानी और दुआ-खैर की गई। इसी कड़ी में खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष गांव में भी बड़ी संख्या में अकीदतमंद एकत्र हुए। इस मौके पर मस्जिद के इमाम क़ारी बिलाल नूरी ने तिलावत-ए-कुरान कराई और बड़े पीर गौस पाक के जीवन और उनके करामात पर तकरीर किया तो उपस्थित लोगों ने गौस पाक की बारगाह में हाजिरी व सलाम पेश करते हुए मुल्क में अमन, चैन, भाईचारा, सलामती और तरक्की की दुआ मांगी। वहीं सुल्तानपुर घोष गांव में मोहम्मद जुबैर के साहबजादे (बेटे) मोहम्मद उज़ैर के ग्यारहवीं के अवसर पर छल्ले उतरने पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां फातिहा के बाद लोगों को खाना खिलाया गया तथा जरूरतमंदों में खाना तकसीम भी किया गया। इस दौरान माहौल पूरी तरह रूहानी और भाईचारे से सराबोर नजर आया। अकीदतमंदों ने कहा कि गौस पाक की ग्यारवीं शरीफ हमें इंसानियत, इल्म और मोहब्बत के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती है। वहीं सभी घरों में भी बड़े पीर गौस पाक की याद में मीठे व खाना आदि पर फ़ातिहा दिलाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: