सीहोर : तहसीलदार डॉ अमित सिंह ने निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में पढ़ाया अर्थशास्त्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

सीहोर : तहसीलदार डॉ अमित सिंह ने निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में पढ़ाया अर्थशास्त्र

Tahsildar-sehore
सीहोर, 11 अक्टूबर,  तहसीलदार डॉ अमित सिंह ने शासकीय लाइब्रेरी में संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं को अर्थशास्त्र पढ़ाया। इसी दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि हम सभी को मोबाइल का प्रयोग बहुत ही सावधानी पूर्वक करना चाहिए और हमें जागरूक रहना चाहिए क्योंकि हमारी जागरूकता से ही हमारे समाज में जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें अपने दैनिक जीवन में जागरूकता बढ़ाने के लिए नित नए काम करने चाहिए। जैसे कि किसी भी दुकान से सामग्री खरीदते समय दुकानदार से रसीद अवश्य लें। क्लास में उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रीय आय पर विस्तार से चर्चा की और राष्ट्रीय आय को समझाते हुए जीडीपी, एनडीपी, जीएनपी और एनएनपी जैसे विभिन्न बिंदुओं को विस्तारपूर्वक सरल भाषा में समझाया। उल्लेखनीय है कि आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा द्वारा यह कोचिंग निशुल्क संचालित की जा रही है, कोंचिंग से जुड़ने के लिए जरूरतमंद अभ्यर्थी मोबाइल नंबर  8225060993 एवं 9630226814 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: