सीहोर : SIR प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह से त्रुटिरहित विश्वसनीय बनाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 22 नवंबर 2025

सीहोर : SIR प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह से त्रुटिरहित विश्वसनीय बनाना

Sir-sehore
सीहोर। एसआईआर यानी संपर्क, विस्तार और समीक्षा कार्यशाला का आयोजन हुआ। शनिवार को शहर के बस स्टैंड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में में भाजपा संगठन प्रभारी एवं नागदा विधानसभा से विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह शामिल हुए। इस दौरान तेज बहादुर सिंह ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह से त्रुटिरहित विश्वसनीय बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के अलावा समस्त पार्षद शामिल थे।


भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने कहाकि एसआईआर को लेकर सभी भाजपा पार्षद को बीएलओ-वन बनाया गया है, जो कार्यक्रम को लेकर आमजन को जागरूक करने के साथ ही उसके बारे में समझाएंगे और अपने वार्ड में सभी के घर-घर जाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू किया गया यह अभियान लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं पारदर्शी बनाने में सहभागिता निभाएगा। इस दौरान एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। पार्टी के विस्तार में उसकी भूमिका अहम है। उन्होंने बताया कि एसआईआर कार्यशाला का उद्देश्य बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर संपर्क अभियान चलाने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं: