मुंबई : ‘महारानी 4’ में फिर गूंजेगा डॉ. सागर का जादू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 2 नवंबर 2025

मुंबई : ‘महारानी 4’ में फिर गूंजेगा डॉ. सागर का जादू

Maharani-4
मुंबई (अनिल बेदाग): प्रसिद्ध गीतकार डॉ. सागर एक बार फिर अपनी लेखनी से दर्शकों के दिलों को छूने वाले हैं। ह्यूमा कुरैशी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ महारानी 4 के सभी गीत डॉ. सागर ने लिखे हैं। उल्लेखनीय है कि उन्होंने पिछले तीनों सीज़नों के गीत भी रचे थे, जिन्हें खूब सराहा गया था। इस बार उनके गहरे शब्दों को प्रिया मलिक और सुवर्णा तिवारी ने अपनी मधुर आवाज़ में पिरोया है। महारानी 4 का प्रसारण 7 नवंबर से सोनी लिव पर शुरू होगा। निर्माता दल के अनुसार, इस सीज़न का संगीत और कहानी दोनों ही पहले से अधिक असरदार और भावनात्मक होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: