- रोटरी क्लब सीहोर, इनर व्हील क्लब एवं रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में विजेताओं को 50 हजार से अधिक का पुरस्कार

सीहोर। रविवार को रोटरी क्लब सीहोर, इनर व्हील क्लब एवं रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। इस मैराथन में हजारों की संख्या में नगरवासियों, युवाओं एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह शहर के इंदौर नाके के आगे एसआर विहार से विधायक सुदेश राय, श्रीमती अरुणा राय, रोटरी क्लब अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय, सचिव कपिल अग्रवाल, तथा रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव विपुल चांडक, नेहा विजयवर्गीय द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं रैली का समापन शहर के आवासीय विद्यालय भोपाल नाके पर किया गया। करीब पांच किलोमीटर तक चली इस भव्य मैराथम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। वहीं क्लब और रेडक्रास के द्वारा नपाध्यक्ष श्री राठौर का स्वागत किया। मैराथन के पश्चात आवासीय खेलकूद विद्यालय में रेड क्रॉस सोसायटी टीम द्वारा नागरिकों को सीपीआर प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसका निर्देशन डॉ. सुमित बामनिया द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में लगभग हजारों लोग उपस्थित रहे। रोटरी क्लब अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय, सचिव कपिल अग्रवाल, तथा रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव विपुल चांडक, नेहा विजयर्गीय द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं विजेताओं की घोषणा की गई। मैराथन फेस्टीवल में शहर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्काउट गाइड, विद्यार्थियों, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ इंदौर नाके के आगे से आरंभ हुई और भोपाल नाके स्थित आवासीय खेलकूद मैदान पर संपन्न हुई। इस दौरान रास्ते में लोगों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर अभियान
रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री विजयवर्गीय ने कहाकि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। स्वास्थ्य के लिए मैराथन जागरूकता का प्रतीक है क्योंकि यह शारीरिक फिटनेस, सहनशक्ति और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देता है, साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों जैसे कि कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य, किडनी स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाता है। मैराथन सिर्फ दौड़ने से कहीं अधिक है, यह समर्पण, विपरीत परिस्थितियों पर विजय पाने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का एक मंच है। यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं रहा, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता, सामाजिक एकता और युवा ऊर्जा का प्रेरणादायक संदेश बनकर शहर के इतिहास में दर्ज हो गया।
विजेताओं के नाम
2.5 किलोमीटर श्रेणी
1. 1297 अंकित वर्मा - गिफ्ट हैम्पर
2. 3069 विनय प्रताप - गिफ्ट हैम्पर
3. 3129 राकेश वर्मा - गिफ्ट हैम्पर
5 किलोमीटर श्रेणी (बॉयज़)
1. 1168 शिवम सिंह तोमर - साइकिल + गिफ्ट हैम्पर
2. 2559 जीतू गुर्जर-साइकिल + गिफ्ट हैम्पर
3. 1156 धीरज यादव - गिफ्ट हैम्पर
5 किलोमीटर (बालिका वर्ग)
1. 2601 बुशरा खान - गिफ्ट हैम्पर
2. 2562 गरिमा यादव - गिफ्ट हैम्पर
3. 2512 ईशा पटेल - गिफ्ट हैम्पर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें