- सबका साथ सबका विकास मंत्र पर अमल, शहर जा रहा संपूर्ण विकास की ओर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

सीहोर। नगर पालिका परिषद् में प्रति माह होने वाली परिषद विशेष सम्मेलन की बैठक में समस्त पार्षदगण एवं समस्त अधिकारीगण के साथ आयोजित की। बैठक के दौरान शहर में हो रहे विकास के अनुसार पूर्ण करने एवं 'सबका साथ सबका विकासÓ के मंत्र के साथ विस्तारक पूर्वक चर्चाएं की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की उपस्थित में एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थ, वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी की दरों में ऐतिहासिक कमी के अलावा आत्मनिर्भर भारत संकल्प आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि हर वार्ड में करोड़ों रुपए के विकास कार्य तेजी से किए जा रहे है। आगे भी आप लोगों के सहयोग से स्वच्छता के साथ ही प्रदेश में विकास के साथ नंबर वन शहर को बनाया जाएगा। इस बैठक में सभापति पाषर्दगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह अधिकारी विजय कोहली सहित अधिकारी उपस्थित रहे। नगर पालिका सीएमओ ने कहाकि कहाकि स्वच्छता में हमारे सीहोर का नाम देश-प्रदेश मे रोशन हो, अब इस उम्मीद को धरातल पर उतारने की बारी आ गई है। सरकार और सिस्टम की मशीनरी के अलावा खुद ही घर से शुरुआत कर स्वच्छता हर हाल में लाने की ठानना ही होगा। हमारी जिम्मेदारी और शहर को अव्वल लाने की तैयारी, बेहतर परिणाम तय हैं। कचरा न खुद फैलाएंगे और दूसरों को ऐसा करने से रोकेंगे, यही एक आदत शहर की तस्वीर बदल सकती है। आज हम प्रदेश में टाप पर है आगामी दिनों में इस संकल्प के साथ हम देश में अव्वल आऐंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें