सीहोर : शहर में पुष्कल एग्रोटेक लिमिटेड के स्टोर का शुभारंभ, लगभग 450 किसानों ने ली भागीदारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

सीहोर : शहर में पुष्कल एग्रोटेक लिमिटेड के स्टोर का शुभारंभ, लगभग 450 किसानों ने ली भागीदारी

  • किसानों को कृषि में उच्चतम उत्पादन हेतु आवश्यक कृषि रसायन : एन श्रीनिवास राव

Aggricukture-store-sehore
सीहोर। शहर के मोती बाबा मंदिर के पास सीहोर में पुष्कल एग्रोटेक लिमिटेड के नवीन स्टोर का शुभारंभ कंपनी के चेयरमैन एन श्रीनिवास राव एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेश बाबू के द्वारा किया गया। स्टोर का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को कृषि में उच्चतम उत्पादन हेतु आवश्यक कृषि रसायन, कार्बनिक उर्वरक, जैव उत्प्रेरक वृद्धि उत्तेजक एवं उन्नत बीज जैसे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि पुष्कल एग्रोटेक लिमिटेड किसानों को आधुनिक एवं प्रभावी कृषि समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में स्टोर पर पहुँचकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। समारोह में सीहोर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से लगभग 450 किसानों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे कार्यक्रम सफल रहा। आयोजन के लिए किसान भाइयों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी आनंद कुमार पाठक, गोकुलदास बैरागी, धर्मेंद्र चौहान, सुनील मीणा, ओमप्रकाश त्यागी, सतीश नागर, वीर सिंह एवं सीए शैलेन्द्र, मोहित एवं शुभाप्रकाश और कृषि अधिकारी गजेंद्र पाल एवं शिवम बौहरे व सुनील मीणा ने किसानों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी कृषि संबंधी समस्याओं के समाधान की जानकारी दी। एवं कंपनी के अधिकारियों एवं चेयरमैन सिर के द्वारा दी गई जिसमें बताया गया कि सीहोर के अलावा मध्यप्रदेश के अन्य पांच शहरों शिवनी मालवा, नसरुल्लागंज, टिमरनी और बकतरा में भी पुष्कल आउटलेट का शुभारंभ हुआ जिसमें किसानों को कम कीमत पर बेहतरीन क्वालिटी प्रोडक्ट दिया जाएगा तथा कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा किसानों की फसल का निरीक्षण करके सलाह तथा समाधान करेंगे, जिसमें किसानों को कम लगत में ज्यादा उत्पादन प्राप्त करने में सहायता मिलेगी यह पुष्कल आउटलेट किसानों की समृद्धि के लिए किसानों की सेवा में सदैव समर्पित रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: