बहुत सारे गेम्स के विकल्प मिलते
उन्होंने बताया कि इस गेमिंग जोन में आपको बहुत सारे गेम्स के विकल्प मिलते हैं। जिसमें आप रियल टाइम में रेसिंग, हॉरर, डिजास्टर मैनेजमेंट, रोलर कोस्टर, वॉरियर, बॉलिंग, डायनासोर, ट्वाइलाइट और डांसिंग गेम्स खेल सकते हैं। हमें रियल लाइफ एक्सपीरियंस का अनुभव होता है इसी वजह से इन गेम्स में बिजली की गड़गड़ाहट, पानी की बौछारें, एयर बबल, धुआं और बर्फीली वादियों का इफेक्ट होता है। यह जोन उन बच्चों के लिए है, जिनकी उम्र 2 से 15 साल तक की है. इसमें फन लर्निंग एक्टिविटीज और सॉफ्ट प्ले एरिया आदि मौजूद होते हैं. साथ ही इसमें बड़े लोगों के लिए भी कई तरह के गेम्स शामिल होते हैं, जैसे- इलेक्ट्रॉनिक आर्केड गेम्स, शूटिंग रेंज और वीआर जैसे खेल होते हैं।
गेम जोन के अलावा फूड कैफे
शहर के भोपाल नाके पर आरंभ हुए गेम जोन में हैप्पी एंटरटेनमेंट की सौगात है। आगामी दिनों में यहां पर अन्य गेम की व्यवस्था की जाएगी। शहर के बच्चों को सस्ते मनोरंजन के अलावा फूड कैफे में स्वाद मिले इसका इंतजाम किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें