सीहोर : संत गाडगे रजक समाज कल्याण समिति ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 दिसंबर 2025

सीहोर : संत गाडगे रजक समाज कल्याण समिति ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

  • स्वच्छता आंदोलन के जनक के रूप में संत गाडगे महाराज को किया याद

Sant-gadge-rajak-samaj
सीहोर। शनिवार को राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि 'महापरिनिर्वाण दिवस' के रूप में संत गाडगे रजक समाज कल्याण समिति द्वारा मनाया गया। मंडी क्षेत्र के श्यामपुर रोड स्थित नरसिंहगढ़ नाका पर आयोजित हुए कार्यक्रम में समाजनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजजनों ने संत गाडगे बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में जमना प्रसाद मालवीय ने कहा कि संत गाडगे बाबा स्वच्छता के जनक थे। उन्होंने शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे शक्तिशाली माध्यम बनाया था। पुरण लाल मालवीय ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के गुरु भी संत गाडगे महाराज थे। संत गाडगे महाराज को महान समाज सुधारक बताते हुए इमरत लाल मालवीय ने बताया कि आज देश को सही रास्ता दिखाने के लिए संत गाडगे जैसे महान संतों की जरूरत है। उन्होंने भीख मांगकर कई विद्यालयों और धर्मशालाओं  के साथ अस्पतालों का निर्माण कराया। लेकिन खुद ताउम्र सड़क की पटरियों और पेड़ों के नीचे रहकर अपनी जिंदगी गुजार दी। उन्होंने इतना ही नहीं उन्होंने अपने पूरे जीवन में कई अनाथालय, रैन बसेरा और नदियों और तालाबों के किनारे पक्के घाटों का निर्माण कराया। वह जिस रास्ते पर चलते थे उसे साफ करते हुए चलते थे इसलिए उनको स्वच्छता आंदोलन के जनक के रूप में भी याद किया जाता है। उन्होंने आजीवन अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि वह बाह्य आडम्बर के घोर विरोधी थे। उनके अन्दर परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी थी। जुल्म और ज्यादती उन्हें पसन्द नहीं थी ,वह हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करते रहे।


चार जनवरी को होगी सामाजिक बैठक

आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान आगामी कार्य योजना और समिति गठन को लेकर भी चर्चा की गई। जहां पर निर्णय लिया गया कि आगामी चार जनवरी को नव वर्ष मिलन समारोह के साथ संत गाडगे रजक समाज कल्याण समिति का गठन कर समाज के वरिष्ठजन और युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस दौरान जमना प्रसाद मालवीय, पूरन लाल मालवीय, ताराचंद मालवीय, इमरत लाल मालवीय, मुकेश बरेठा, श्याम मालवीय, राकेश मालवीय, गोविंद मालवीय, गिरधारी लाल मालवीय, हेमंत मालवीय, देवेंद्र मालवीय आकाश रजक, अमन रजक, संदीप मालवीय, अभिषेक रजक, रितिक रजक, शुभम मालवीय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।गोविंद मालवीय ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया

कोई टिप्पणी नहीं: