सीहोर : उपभोक्ता संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश पटेल का किया स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

सीहोर : उपभोक्ता संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश पटेल का किया स्वागत

Consumar-forum-sehore
सीहोर। देश के पटल पर उपभोक्ताओं के अधिकारों को संरक्षण देने वाली उपभोक्ता संरक्षण समिति के उपाध्यक्ष शैलेश पटेल को गत दिनों सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किया गया। यह गर्व का विषय है कि हमारे शहर का नाम देश में रोशन करने वाले श्री पटेल आगामी दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर समिति का सम्मेलन करने जा रहे। गुरुवार को सैकड़ा खेड़ी पर समिति के जिलाध्यक्ष विष्णु सम्राट प्रजापति के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रेमलता राठौर, हरिओम दाऊ आदि शामिल थे। इस मौके पर उपभोक्ता संरक्षण समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि समिति के द्वारा पूरे देश में कार्यशालाओं का आयोजन कर यह सुनिश्चित करता है कि उपभोक्ताओं को वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता, मात्रा, शुद्धता और कीमत के बारे में सही जानकारी मिले। यह उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करता है और उन्हें अनुचित व्यापार प्रथाओं के खिलाफ उचित कार्यवाही करने में मदद करता है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हमारे सीहोर के है और अब नए सिरे से संगठन का पूरे देश में विस्तार किया जाएगा। इसके लिए शहर में आगामी दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आगामी दिनों में जिले के सभी विद्यालयों के अलावा संस्थाओं में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: