
नोएडा 18 दिसंबर 2025: सैफायर इंटरनेशनल स्कूल ने 13 दिसंबर 2025 को अपना वार्षिक नवाचार प्रदर्शनी कार्यक्रम SPHERE 2.0: ड्रीम. डिज़ाइन. डू. आयोजित किया, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नवाचार और अनुभवात्मक अधिगम का उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में 42 छात्र-निर्मित प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए, जिनमें अकादमिक, प्रौद्योगिकी, उद्यमिता, वेलनेस और कला-संयोजित शिक्षण से जुड़े प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए। टेकप्रेन्योर्स और स्टार्टअप स्टूडियो जैसे मंचों के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्मार्ट कार पार्किंग सिस्टम, लैक्टोचेक, स्मार्ट वॉटर इरिगेशन सॉल्यूशंस सहित हैपी टेल्स – पेट बिस्किट्स और लिटबाइट्स – एडिबल कैंडल्स जैसे छात्र-नेतृत्व वाले उपक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शोभा मुख्य अतिथि श्रीमती लता वैद्यनाथन, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड की पूर्व प्राचार्या, के साथ चेयरपर्सन श्री जीवन कुमार जैन, मैडम चेयरपर्सन सुश्री रेणु जैन, हेड ऑफ स्कूल श्री सौरभ सहगल तथा उप-प्राचार्या श्रीमती दिव्या कपूर की उपस्थिति से बढ़ी। अपने संबोधनों में वक्ताओं ने उद्देश्यपूर्ण शिक्षा और स्वतंत्र, चिंतनशील शिक्षार्थियों के निर्माण पर बल दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, वार्षिक विद्यालय रिपोर्ट का विमोचन, वर्ष 2040 में खोले जाने वाले टाइम कैप्सूल का अनावरण तथा मुख्य अतिथि का सम्मान कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे, जिसने विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया।
About सैफायर इंटरनेशनल स्कूल
सैफायर इंटरनेशनल स्कूल ने वर्ष 2003 में आनंद विहार, दिल्ली में अपने पहले अर्ली इयर्स कैंपस की स्थापना के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत की। यह संस्थान इस विश्वास पर आधारित है कि प्रत्येक बच्चे में नेतृत्व की अंतर्निहित क्षमता होती है। वर्ष 2010 में सेक्टर 70, नोएडा में के–12 कैंपस की स्थापना की गई, जिसके बाद 2016 में क्रॉसिंग्स रिपब्लिक, गाज़ियाबाद में एक और के–12 कैंपस प्रारंभ हुआ। आज, सैफायर इंटरनेशनल स्कूल एक प्रतिष्ठित सह-शिक्षा संस्थान के रूप में भविष्य के लिए तैयार वैश्विक नागरिकों के निर्माण हेतु समर्पित है। सीबीएसई से संबद्ध और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप, विद्यालय एक समग्र एवं प्रगतिशील शिक्षण वातावरण प्रदान करता है, जिसे समर्पित शिक्षकों, सक्रिय अभिभावकों और सहयोगी समुदायों का सशक्त समर्थन प्राप्त है। “नो चाइल्ड लेफ्ट बिहाइंड” दर्शन द्वारा प्रेरित होकर, हम प्रत्येक शिक्षार्थी को व्यक्तिगत सहयोग एवं विकास के समान अवसर सुनिश्चित करते हैं। हमारा आदर्श वाक्य — “every child is a leader” — शैक्षणिक उत्कृष्टता, सशक्त मूल्यों और सर्वांगीण विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे विद्यार्थी एक गतिशील वैश्विक परिवेश में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें