सीहोर। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह ने अपने जन्मदिन को केवल उत्सव तक सीमित न रखकर इसे समाज सेवा के एक प्रेरणादायक अध्याय के रूप में मनाया। इस विशेष अवसर पर उन्होंने मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया खास बात यह रही कि उनके इस नेक कार्य से प्रेरित होकर उनके कई समर्थकों ने भी अंगदान के लिए अपना पंजीयन कराया। और 15 लोगों ने अपने अंग दान किए। वरिष्ठ नेताओं ने दी शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और सीहोर विधानसभा के विधायक सुदेश राय विशेष रूप से उपस्थित रहे विधायक सुदेश राय ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा उठाया गया यह कदम आमजन के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनेगा। जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने भी इस निर्णय को समाज के प्रति एक अनुकरणीय संदेश बताया।
प्रशासनिक प्रक्रिया और सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया ने अपनी टीम के साथ उपस्थित रहकर अंगदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और उनके 15 समर्थकों का विधिवत रजिस्ट्रेशन किया और उन्हें अंगदान के प्रमाण पत्र सौंपे डॉ. डेहरिया ने बताया कि एक व्यक्ति का अंगदान कई लोगों को नया जीवन दे सकता है
सभी सदस्यों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर जिला पंचायत के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस पहल का समर्थन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस मानवीय पहल का तालियों के साथ स्वागत किया। जन्मदिन के इस अवसर पर अंगदान के संकल्प ने पूरे जिले में एक सकारात्मक चर्चा को जन्म दिया है। इस अवसर पर सहकार भारती समिति के प्रदेश सदस्य सुरेश गुप्ता, और प्रदेश महामंत्री राकेश चौहान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें