सीहोर : शहर में किया जाएगा तीन दिवसीय नानी बाई को मायरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 दिसंबर 2025

सीहोर : शहर में किया जाएगा तीन दिवसीय नानी बाई को मायरा

  • अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को सौंपा आमंत्रण

Nani-bai-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के छावनी स्थित कुईया श्री गार्डन में आगामी 23 दिसंबर से नानी बाई को मायरो का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर कुईया परिवार की ओर से युवा पत्रकार अमित कुईया सहित अन्य ने अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट कर शोभा यात्रा सहित धार्मिक उत्सव में आने का आमंत्रण दिया। इससे पहले आयोजन समिति के द्वारा धार्मिक स्थानों पर आमंत्रण का वितरण किया जा रहा है। आगामी 23 से शहर के छावनी में होने वाले तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो  को लेकर तैयारियां की जा रही है। पहले दिन दोपहर 12 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और उसके पश्चात पंडित संजय कृष्ण त्रिवेदी के मार्गदर्शन में दिव्य आयोजन किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक और संध्याकालीन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से धार्मिक कार्यक्रम में आने की अपील की। 

कोई टिप्पणी नहीं: