- बरेका का स्वदेशी 3300 हॉर्स पावर इंजन मोज़ाम्बिक के लिए रवाना, ‘मेक इन इंडियादृमेक फॉर द वर्ल्ड’ को काशी से मिली वैश्विक पहचान
बरेका द्वारा निर्मित ये 3300 हॉर्स पावर के केप गेज (1067 मिमी) लोकोमोटिव 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से संचालन में सक्षम हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आधुनिक केबिन, रेफ्रिजरेटर, हॉट प्लेट, मोबाइल होल्डर जैसी चालक-अनुकूल सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे परिचालन दक्षता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होती हैं। भारतीय रेल के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम बरेका अब केवल घरेलू जरूरतों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि वैश्विक रेलवे बाजार में भारत की मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है। वर्ष 2014 से अब तक बरेका श्रीलंका, म्यांमार और मोज़ाम्बिक जैसे देशों को लोकोमोटिव निर्यात कर चुका है। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विज़न के अनुरूप यह निर्यात भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को दर्शाता है। विभिन्न गेज प्रणालियों के अनुरूप लोकोमोटिव और रोलिंग स्टॉक के डिजाइन व निर्माण की क्षमता के साथ भारतीय रेल विश्वसनीय निर्यातक के रूप में अपनी पहचान और मजबूत कर रही है। बरेका की यह सफलता न केवल वाराणसी बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है, जो भारत को वैश्विक रेलवे उपकरण बाजार में नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें