वाराणसी : त्रुटिहीन, सत्यापित व प्रामाणिक मतदाता सूची ही लोकतंत्र की मजबूत नींव : धर्मपाल सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

वाराणसी : त्रुटिहीन, सत्यापित व प्रामाणिक मतदाता सूची ही लोकतंत्र की मजबूत नींव : धर्मपाल सिंह

  • एसआईआर को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन ने वाराणसी महानगर की तीन विधानसभाओं में की समीक्षा बैठक
  • मंडल स्तर पर अब तक हुए कार्यों की गहन समीक्षा, 25 दिसंबर तक फार्म जमा कराने के निर्देश

Voter-list-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी). लोकतंत्र की मजबूती का सबसे ठोस आधार निष्पक्ष, प्रामाणिक और त्रुटिहीन मतदाता सूची है। मतदाता सूची में एक भी चूक न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करती है, बल्कि जनविश्वास पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। इसी मूल भावना को केंद्र में रखते हुए वाराणसी में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की गहन समीक्षा की गई, जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने संगठन और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया, मतदाता सूची का शुद्धिकरण कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में यह अभियान केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक मॉडल बनने की अपेक्षा रखता है। यही कारण है कि बीते पंद्रह दिनों में मुख्यमंत्री से लेकर संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों तक की सक्रियता यह दर्शाती है कि एसआईआर को लेकर सरकार और संगठन दोनों पूरी तरह गंभीर हैं। धर्मपाल सिंह का जोर साफ था, टोलियां बनाकर हर घर तक पहुंचना होगा, हर मतदाता से संवाद करना होगा। पात्र मतदाता का नाम सूची में जोड़ना और अपात्र को बाहर करना ही शुद्ध लोकतंत्र की कसौटी है। उन्होंने स्पष्ट समय-सीमा तय करते हुए कहा कि 20 दिसंबर तक उन मतदाताओं की पहचान की जाए जिन्होंने अब तक अपना डेटा या फार्म पूरा नहीं किया है और 25 दिसंबर तक सभी फार्म बीएलओ के पास जमा कराए जाएं। यह समयबद्धता ही अभियान की गंभीरता को दर्शाती है।


युवा मतदाताओं पर विशेष ध्यान

मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद भी सतर्कता बनाए रखने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, उनका नाम सूची में जोड़ना लोकतंत्र में उनकी पहली सहभागिता होगी। यह केवल फार्म-6 भरवाने का काम नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने का अवसर है।


संगठनात्मक एकजुटता ही सफलता की कुंजी

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने भी यह रेखांकित किया कि काशी के कार्यकर्ता संगठनात्मक अभियानों में हमेशा अग्रणी रहे हैं। एसआईआर अभियान में भी यही प्रतिबद्धता अपेक्षित है। चुनाव के समय जैसी सामूहिकता और ऊर्जा दिखाई देती है, वैसी ही सक्रियता इस पुनरीक्षण में भी जरूरी है।


लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का अवसर

वस्तुतः एसआईआर अभियान केवल मतदाता सूची सुधार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करने का अवसर है। यदि यह कार्य ईमानदारी, पारदर्शिता और जनसंपर्क के साथ संपन्न होता है, तो काशी न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगी। लोकतंत्र तभी सशक्त होगा, जब हर पात्र नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो, और यही इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का मूल उद्देश्य है। 


बैठक में विषय प्रस्तावना एवं प्रदेश महामंत्री संगठन का स्वागत भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने किया। संचालन जगदीश त्रिपाठी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मधुकर चित्रांश ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एडवोकेट अशोक जाटव, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, ई. अशोक यादव, अशोक पटेल, रचना अग्रवाल, साधना वेदांती, गीता शास्त्री, नीरज जायसवाल, चंद्रशेखर उपाध्याय, अनुपम गुप्ता, कुशाग्र श्रीवास्तव, बबलू सेठ, राजीव सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, विवेक पांडेय, मनोज सोनकर, अतुल कुमार सिंह, दिलीप चौहान, जितेंद्र पटेल, राजेश कुशवाहा, अनुराग सिंह, प्रीति सिंह, सोमनाथ यादव, मुकेश गुप्ता सहित सभी मंडलों के महामंत्री एवं शक्ति केंद्र संयोजक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: