- एसआईआर को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन ने वाराणसी महानगर की तीन विधानसभाओं में की समीक्षा बैठक
- मंडल स्तर पर अब तक हुए कार्यों की गहन समीक्षा, 25 दिसंबर तक फार्म जमा कराने के निर्देश
युवा मतदाताओं पर विशेष ध्यान
मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद भी सतर्कता बनाए रखने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, उनका नाम सूची में जोड़ना लोकतंत्र में उनकी पहली सहभागिता होगी। यह केवल फार्म-6 भरवाने का काम नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने का अवसर है।
संगठनात्मक एकजुटता ही सफलता की कुंजी
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने भी यह रेखांकित किया कि काशी के कार्यकर्ता संगठनात्मक अभियानों में हमेशा अग्रणी रहे हैं। एसआईआर अभियान में भी यही प्रतिबद्धता अपेक्षित है। चुनाव के समय जैसी सामूहिकता और ऊर्जा दिखाई देती है, वैसी ही सक्रियता इस पुनरीक्षण में भी जरूरी है।
लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का अवसर
वस्तुतः एसआईआर अभियान केवल मतदाता सूची सुधार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करने का अवसर है। यदि यह कार्य ईमानदारी, पारदर्शिता और जनसंपर्क के साथ संपन्न होता है, तो काशी न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगी। लोकतंत्र तभी सशक्त होगा, जब हर पात्र नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो, और यही इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का मूल उद्देश्य है।
बैठक में विषय प्रस्तावना एवं प्रदेश महामंत्री संगठन का स्वागत भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने किया। संचालन जगदीश त्रिपाठी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मधुकर चित्रांश ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एडवोकेट अशोक जाटव, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, ई. अशोक यादव, अशोक पटेल, रचना अग्रवाल, साधना वेदांती, गीता शास्त्री, नीरज जायसवाल, चंद्रशेखर उपाध्याय, अनुपम गुप्ता, कुशाग्र श्रीवास्तव, बबलू सेठ, राजीव सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, विवेक पांडेय, मनोज सोनकर, अतुल कुमार सिंह, दिलीप चौहान, जितेंद्र पटेल, राजेश कुशवाहा, अनुराग सिंह, प्रीति सिंह, सोमनाथ यादव, मुकेश गुप्ता सहित सभी मंडलों के महामंत्री एवं शक्ति केंद्र संयोजक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें