मुंबई : स्विट्ज़रलैंड के एबी इवेंट में सना रईस ख़ान की चमक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 दिसंबर 2025

मुंबई : स्विट्ज़रलैंड के एबी इवेंट में सना रईस ख़ान की चमक

Sana-rais-khan
मुंबई (अनिल बेदाग): जब विशेषज्ञता सीमाओं को लांघती है और पहचान वैश्विक मंच तक पहुँचती है, तब ऐसे पल इतिहास बन जाते हैं। प्रख्यात वकील सना रईस ख़ान के लिए ऐसा ही एक गौरवशाली क्षण तब आया, जब उन्हें स्विट्ज़रलैंड में आयोजित अत्यंत प्रतिष्ठित और आमंत्रण-आधारित एबी इवेंट में भाग लेने के लिए चुना गया। यह एक्सक्लूसिव वैश्विक आयोजन उन चुनिंदा व्यक्तित्वों को एक साथ लाता है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में न सिर्फ़ उत्कृष्टता दिखाई है, बल्कि प्रभावशाली नेतृत्व और गहरी विशेषज्ञता से एक अलग पहचान भी बनाई है। दुनिया भर से चुने गए शीर्ष 10 उद्योग विशेषज्ञों के बीच सना रईस ख़ान की मौजूदगी, उनकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और पेशेवर प्रभाव को रेखांकित करती है। खूबसूरत स्विस आल्प्स की पृष्ठभूमि में आयोजित इस आयोजन में हाई-एंड अनुभवों की एक विशेष श्रृंखला शामिल थी जिसमें रोमांचक आइस ड्राइविंग और विशिष्ट लग्ज़री गतिविधियाँ प्रमुख रहीं। इन अनुभवों का उद्देश्य सिर्फ़ आनंद नहीं, बल्कि नेटवर्किंग, संवाद और थॉट लीडरशिप के लिए एक अनोखा वातावरण तैयार करना था।


हालाँकि सार्वजनिक चर्चाओं में बादशाह और ऑरी जैसे चर्चित नामों का ज़िक्र हुआ, लेकिन एबी इवेंट की आत्मा इससे कहीं आगे थी। इस मंच पर ‘चीफ़ गेस्ट’ जैसी कोई अवधारणा नहीं थी। आयोजन ने एक अनूठी “ग्राउंड ज़ीरो” संरचना को अपनाया, जहाँ सभी प्रतिभागी—चाहे वे किसी भी क्षेत्र से हों—समान स्तर पर खड़े होकर अपने विचार, अनुभव और दृष्टिकोण साझा करते हैं। इस खास सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए सना रईस ख़ान ने कहा, “शीर्ष 10 विशेषज्ञों के बीच आमंत्रित किया जाना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है। ऐसा मंच, जहाँ उत्कृष्टता को बराबरी के साथ देखा जाता है, न केवल प्रेरणादायक है बल्कि सीख से भी भरपूर है।” इतने विशिष्ट और प्रभावशाली समूह का हिस्सा बनना सना रईस ख़ान की बढ़ती वैश्विक पहचान का प्रमाण है। यह उपलब्धि उन्हें न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि भारतीय कानूनी जगत में भी सबसे सम्मानित और प्रभावशाली हस्तियों में और मज़बूती से स्थापित करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: