पटना : यश कुमार 100वीं फिल्म “विधवा बनी सुहागन” का धमाकेदार ट्रेलर आउट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

पटना : यश कुमार 100वीं फिल्म “विधवा बनी सुहागन” का धमाकेदार ट्रेलर आउट

  • ट्रेलर में दिखा यश कुमार और सपना चौहान का जलवा, फिल्म जल्द होगी रिलीज

Film-vidhwa-bani-suhagan
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के यूनिक और भरोसेमंद स्टार यश कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए 100 फिल्मों का आंकड़ा पार कर लिया है। उनकी 100वीं फिल्म “विधवा बनी सुहागन” का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ, जिसने आते ही दर्शकों और फिल्म प्रेमियों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है। यह फिल्म यश कुमार के लंबे, संघर्षपूर्ण और सफल करियर की उपलब्धियों का प्रतीक मानी जा रही है। फिल्म का ट्रेलर बेहद प्रभावशाली है, जिसमें इमोशन, एक्शन, सस्पेंस और सामाजिक यथार्थ का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है। “विधवा बनी सुहागन” एक ऐसी कहानी को सामने लाती है, जो समाज की रूढ़ियों, दर्द और महिला संघर्ष को मजबूती से दर्शाती है। ट्रेलर से साफ झलकता है कि फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को झकझोरने वाला सशक्त संदेश भी देने वाली है। इस फिल्म में यश कुमार के साथ अभिनेत्री सपना चौहान की जोड़ी पहली बार एक अलग ही अंदाज़ में नजर आ रही है। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री, अभिनय की गहराई और भावनात्मक दृश्यों ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। यश कुमार अपने सशक्त अभिनय से एक बार फिर साबित करते हैं कि वह हर तरह के किरदार में खुद को ढालने की क्षमता रखते हैं।


यश कुमार की फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत रही है उनका कथ्य प्रधान होना। उनकी अधिकांश फिल्मों में सामाजिक सरोकारों के साथ भरपूर मनोरंजन देखने को मिलता है। “विधवा बनी सुहागन” भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाती नजर आ रही है, जहां कहानी और संदेश को प्रमुखता दी गई है। यही वजह है कि यश कुमार की फिल्मों को दर्शकों का विशेष प्रेम मिलता रहा है। अपनी 100वीं फिल्म को लेकर यश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सफर उनके लिए गर्व और भावनाओं से भरा रहा है। उन्होंने दर्शकों, अपने प्रशंसकों और पूरी टीम का आभार जताया और कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह समाज के एक संवेदनशील विषय को मजबूती से उठाती है। तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म में यश कुमार और सपना चौहान के साथ अवधेश मिश्रा, बलेश्वर सिंह, राधे कुमार, यामिनी जोशी, जया पांडेय, ममता वर्मा, रागिनी दुबे, संजीव मिश्रा, चंदन कश्यप, सपू चौहान और काजल झा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता दीपक शाह और निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। कथा-पटकथा व संवाद एस. के. चौहान ने लिखे हैं, जबकि संगीत मुन्ना दुबे का है। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।  तकनीकी रूप से सशक्त यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होकर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं: