पटना : पावर स्टार पवन सिंह ने लांच किया गुंजन और आस्था की फिल्म ‘मगध पुत्र’ का ट्रेलर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 जनवरी 2026

पटना : पावर स्टार पवन सिंह ने लांच किया गुंजन और आस्था की फिल्म ‘मगध पुत्र’ का ट्रेलर

  • ट्रेलर हुआ वायरल, छाए गुंजन सिंह और आस्था सिंह

Bhojpuri-film-magadh-putra
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म “मगध पुत्र” का ट्रेलर पटना में भव्य समारोह के बीच पावर स्टार पवन सिंह के हाथों रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों में यह तेजी से वायरल होने लगा, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों और इंडस्ट्री में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म खास तौर पर युवा पीढ़ी की सोच, संघर्ष और समाज की कुरीतियों से ऊपर उठकर आगे बढ़ने की जिद को बड़े पर्दे पर प्रभावशाली तरीके से पेश करती है। ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और दमदार संवादों की झलक ने साफ कर दिया है कि फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ एक मजबूत संदेश भी देने वाली है। पटना में हुए ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े कलाकारों और मीडिया की भारी मौजूदगी रही। पावर स्टार पवन सिंह ने मंच से फिल्म और इसके नायक गुंजन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “मगध पुत्र” जैसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा की असली पहचान को मजबूत करती हैं, क्योंकि इनमें बिहार की मिट्टी, इतिहास और स्वाभिमान की खुशबू बसती है। पवन सिंह ने गुंजन सिंह को एक बेहतरीन गायक के साथ-साथ प्रतिभाशाली अभिनेता बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने अभिनय से लगातार दर्शकों का दिल जीता है। पवन सिंह ने यह भी कहा कि ट्रेलर बेहद प्रभावशाली है और यह दर्शकों को कहानी से भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल रहेगा। उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। उनके इस समर्थन से न सिर्फ फिल्म की टीम का हौसला बढ़ा, बल्कि वहां मौजूद फैंस में भी जबरदस्त जोश देखने को मिला।


वहीं फिल्म के नायक स्टाइलिश स्टार गुंजन सिंह ने पवन सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इतने बड़े स्टार की मौजूदगी और उनका आशीर्वाद उनके लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने बताया कि “मगध पुत्र” उनके करियर की बेहद खास फिल्म है, क्योंकि यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, इतिहास और संघर्ष की कहानी भी है। गुंजन सिंह ने दर्शकों से अपील की कि वे फिल्म को उसी प्यार से अपनाएं, जिस ईमानदारी और जुनून से इसे बनाया गया है। आपको बता दें कि गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता दिनेश कुमार मंडल हैं, जबकि निर्देशन की कमान अरविन्द चौबे ने संभाली है। फिल्म की कहानी नन्हे पाण्डेय ने लिखी है। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। इस भोजपुरी फिल्म में गुंजन सिंह और आस्था सिंह की फ्रेश जोड़ी के साथ दिग्गज अभिनेता अवधेश मिश्रा और अनूप अरोड़ा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिसका निर्माण दिनेश कुमार मंडल ने किया है और निर्देशन की कमान अरविंद चौबे ने संभाली है, जबकि कहानी–पटकथा नन्हे पांडेय की है; फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सत्यप्रकाश अन्ना ने की है और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रंजीत सिंह हैं, वहीं संगीत पक्ष को विक्की वॉक्स, आर्या शर्मा, रौशन सिंह विश्वास और गौरव रौशन ने सजाया है तथा गीत अमन अलबेला, शौरभ सोलंकी और विक्की रौशन ने लिखे हैं, पब्लिसिटी डिजाइन सावन GFX, कंपाइलेशन गुरजंत सिंह, एक्शन दिनेश यादव, डांस कोरियोग्राफी पंकज सोनी, मनु और सुशांत चंदन, आर्ट डायरेक्शन विनोद बिहारी, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो, बैकग्राउंड म्यूजिक राजा यादव, वीएफएक्स कृष्णा विश्वकर्मा, कॉस्ट्यूम विद्या विष्णु और डीआई रोहित सिंह ने संभाला है, जिससे यह फिल्म तकनीकी और कलात्मक दोनों स्तर पर दमदार नजर आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: