पटना : “इश्क़, दर्द और जुदाई का तूफान — ‘सनम बेरहम’ का हुआ रिलीज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 जनवरी 2026

पटना : “इश्क़, दर्द और जुदाई का तूफान — ‘सनम बेरहम’ का हुआ रिलीज़

  • ईशा मालवीया और बसीर अली के जोड़ी इंटरनेट पर मचा रहा धूम

Hindi-song-sanam-beraham
पटना (रजनीश के झा)। बिग बॉस फेम ईशा मालवीया और बसीर अली स्टारर  बहुप्रतीक्षित इमोशनल हिंदी सॉन्ग “सनम बेरहम” सुर म्यूजिक के आधिकारिक चैनल से रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गीत को अपनी दिल छू लेने वाली आवाज़ से सजाया है मशहूर सूफी सिंगर सुल्ताना नूरन ने। गाने में प्यार, जुदाई और टूटे हुए दिल की कहानी को बेहद भावनात्मक अंदाज़ में पेश किया गया है, जिसने दर्शकों को पहली ही झलक में प्रभावित कर दिया है। गाने में ईशा और बसीर की केमिस्ट्री खास तौर पर चर्चा में है। दोनों के बीच का दर्द, तकरार और टूटते रिश्तों की पीड़ा को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है। बैकग्राउंड में सुल्ताना नूरन की दर्दभरी आवाज़ इस कहानी को और भी गहराई देती है। यही वजह है कि रिलीज़ के कुछ ही समय में यह टीज़र सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है और फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। गाने के बोल और संगीत अशोक पंजाबी ने तैयार किए हैं, जो इस रोमांटिक–दर्दभरी कहानी को और मजबूती देते हैं। “सनम बेरहम” एक ऐसा गीत बनकर सामने आ रहा है, जो टूटे दिलों की आवाज़ बनेगा। इसके संगीत और लिरिक्स में इश्क़ की मासूमियत और बेवफाई का दर्द दोनों साफ झलकते हैं, जो इसे आम रोमांटिक गानों से अलग बनाता है। 


टीज़र की जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि “सनम बेरहम” जल्द ही म्यूजिक चार्ट्स पर अपनी जगह बनाने वाला है। फैंस अब पूरे गाने की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्यार और दर्द की इस अनोखी दास्तान ने पहले ही दिलों पर दस्तक दे दी है, और आने वाले दिनों में यह गाना और भी बड़ा हिट साबित हो सकता है। इस भावनात्मक गीत “सनम बेरहम” को तकनीकी और रचनात्मक रूप से भी बेहद शानदार बनाया गया है, जिसमें मिक्स व मास्टरिंग पथसखा दास कबी, रिदम अरेंजमेंट उमर शेख और म्यूजिक अरेंजर अभिजीत गडवे ने अहम भूमिका निभाई है। वीडियो में ईशा मालवीया और बसीर अली के साथ प्रणिता वाघचौरे नजर आती हैं, जिसे निर्देशक इसरार अहमद ने बेहद संवेदनशील अंदाज़ में पर्दे पर उतारा है। निर्माता सुरिंदर यादव और क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में बना यह वीडियो कोरियोग्राफर डेबू, एडिटर आदित्य जंगिड, डीओपी आर. आर. प्रिंस सिंह और डीआई अमन कुमार (मेगा मोशन) की टीमवर्क का शानदार उदाहरण है, वहीं मेकअप व हेयर गुड्डू और स्टिल फोटोग्राफी चांद खाने ने इसके लुक को और भी प्रभावशाली बना दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: