- बाबू टेलंग जिला क्रिकेट लीग, जडन क्रिकेट ग्राउंड पर 35 ओवर का मुकाबला

वाराणसी (सुरेश गांधी). जडन क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को खेले गए बाबू टेलंग जिला क्रिकेट लीग के मुकाबले में एवी स्पोर्ट्स एलएससीसी क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए किरण क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित कर दिया। मैच का नायक ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले शशि यादव रहे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर एवी स्पोर्ट्स एलएस सीसी क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी किरण क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 244 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। किरण क्लब की ओर से आशीष यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों पर शानदार 109 रन बनाए। वहीं एक अन्य बल्लेबाज ने 60 गेंदों में 54 रन का उपयोगी योगदान दिया। गेंदबाजी में एवी स्पोर्ट्स एलएससीसी की ओर से शशि यादव ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके। 245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवी स्पोर्ट्स एलएसएस सीसी क्लब की शुरुआत संतुलित रही। मध्यक्रम में शशि यादव ने जिम्मेदारी संभालते हुए 84 गेंदों पर नाबाद 91 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनका साथ सम्राट मौर्य ने दिया, जिन्होंने 67 रन बनाकर जीत की नींव मजबूत कर दी। किरण क्रिकेट क्लब की ओर से धर्म यादव और उदित्य सिंह ने 2-2 विकेट लेकर मुकाबले में वापसी की कोशिश की, लेकिन अंततः टीम लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकी। अंत में एवी स्पोर्ट्स एएस सीसी क्लब ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया। गेंद और बल्ले दोनों से निर्णायक भूमिका निभाने वाले शशि यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह जीत लीग में एवी स्पोर्ट्स एलएससीसी क्लब के हौसले को नई मजबूती देने वाली साबित हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें