उन्होंने प्रतिभागी छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि हार-जीत से ऊपर उठकर प्रतियोगिताओं में भाग लेना ही सच्ची सफलता है। उन्होंने विजेता छात्रों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. चंदन कुमार ने अपने संदेश में कहा कि उमंग 2026 डीसीई दरभंगा की उस शैक्षणिक सोच का प्रतीक है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ खेल और संस्कृति को समान महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव ने छात्रों को न केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि उनमें अनुशासन, सहयोग एवं नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास किया। प्राचार्य ने आयोजन समिति, संकाय सदस्यों एवं छात्रों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उमंग 2026 के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण ने अपने संदेश में कहा कि यह महोत्सव विद्यार्थियों की ऊर्जा, रचनात्मकता और सामूहिक सहभागिता का उत्सव है। उन्होंने कहा कि उमंग का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि छात्रों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
डॉ. शशि भूषण ने सभी प्रतिभागियों, विजेताओं, समन्वयकों, स्वयंसेवकों एवं संकाय सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही उमंग 2025 अपने उद्देश्यों में सफल हो सका। समापन समारोह के दौरान विभिन्न खेल, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को आगामी उच्च/मंडलीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रो. (श्री) विनायक झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार (ADM, दरभंगा), प्राचार्य प्रो. चंदन कुमार, उमंग 2025 के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण, महाविद्यालय प्रशासन, समस्त संकाय सदस्यों, आयोजन समिति, छात्र स्वयंसेवकों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास और सहयोग से ही उमंग 2026 का सफल आयोजन संभव हो पाया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें