पटना : फिल्म ‘बाबूजी’ का फर्स्ट लुक आउट, कहानी ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

पटना : फिल्म ‘बाबूजी’ का फर्स्ट लुक आउट, कहानी ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता

Film-babuji
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिने जगत में कथा आधारित फ़िल्में बनाने के लिए प्रसिद्ध निर्माता रत्नाकर कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म “बाबूजी” का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। रिचा दीक्षित और अवधेश मिश्रा स्टारर इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों के बीच कहानी को लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है। मेकर्स ने संकेत दिया है कि फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फर्स्ट लुक में अख़बार, अदालत, बेबस पति-पत्नी और एक वकील की झलक दिखाई गई है, जो साफ तौर पर किसी गंभीर, सामाजिक और भावनात्मक कहानी की ओर इशारा करती है। इन दृश्यों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में न्याय, रिश्तों और संघर्ष की एक मजबूत कथा देखने को मिलेगी। पोस्टर में रिचा दीक्षित, अवधेश मिश्रा और अनीता रावत की मौजूदगी ने दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है।


फिल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने इसे बेहतरीन और बेजोड़ बताया है। उनका कहना है कि “बाबूजी” सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है, जिससे दर्शक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। उन्होंने दावा किया कि ट्रेलर सामने आने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और फिल्म भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाएगी। “बाबूजी” का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है, जबकि लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। फिल्म में रिचा दीक्षित, अवधेश मिश्रा और अनीता रावत के साथ देव सिंह, दीपिका सिंह, अमरीश सिंह, राकेश त्रिपाठी और बंधु खन्ना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है और गीत दुर्गेश भट्ट व धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बनी यह फिल्म, जिसे रत्नाकर कुमार और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत कर रहे हैं, जल्द ही ट्रेलर के साथ दर्शकों के सामने होगी। फर्स्ट लुक से मिले संकेतों ने यह साफ कर दिया है कि “बाबूजी” एक दमदार कहानी और मजबूत अभिनय के साथ दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म साबित हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: