सीहोर : कस्बा क्षेत्र के नागरिकों को अब कस्बा में ही मिलेंगी चिकित्सा सविधा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 जनवरी 2026

सीहोर : कस्बा क्षेत्र के नागरिकों को अब कस्बा में ही मिलेंगी चिकित्सा सविधा

  • कस्बा में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय और नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ

Health-treatment-sehore
सीहोर। कस्बा क्षेत्र के नागरिकों को अब समुचित उपचार की सुविधा कस्बा क्षेत्र में ही मिलेगी। नागरिकों को अब जिला अस्पताल तक इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय,और नपाध्यक्ष ने मंगलवार को मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का रिबन काटकर शुभारंभ किया, इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी शामिल थे। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने कहाकि मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक क्षेत्रवासियों के लिए बहुत फायदेमंद हैं क्योंकि ये घर के पास विशेषज्ञ डॉक्टर, मुफ्त दवाएं और पैथोलॉजी टेस्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिससे सर्दी-खांसी से लेकर प्रसवपूर्व देखभाल, टीकाकरण और डायबिटीज जैसी बीमारियों का इलाज मिलता है।


नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि विधायक सुदेश राय की अनुशंसा से सांसद आलोक शर्मा की विशेष निधि से नगर पालिका परिषद के द्वारा कस्बा क्षेत्र की निजामत के पास मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की योजना अतर्गत 36 लाख 50 हजार की लागत से सर्व सुविधा युक्त वार्ड क्रमांक 34 में संजीवनी क्लीनिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का निर्माण किया गया है। क्लीनिक के माध्यम से कस्बा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड नबर 30, 31  32, 33, 34, 35 में रहने वले 50 हजार से अधिक नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनक आयुष आरोग्य मंदिर का संचालन जिला स्वास्थ्य विभाग ऑफिसर डॉक्टर मालती आर्य के द्वारा किया जएगा। विधायक सुदेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के मुखिया राजेंद्र शुक्ला प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा के द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य की भी चिंता की जा रही है। नागरिकों को अच्छे से अच्छी और जल्दी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 5 से 10 वार्डों के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री सजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। यहां पर डॉक्टर नर्स सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहेगा। विभिन्न प्रकार की दवाइयां और इंजेक्शन भी यहां से उपलब्ध होंगे। कस्बा क्षेत्र के नागरिकों के लिए यह मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक लाभदायक सद्ध होगा। शुभाराम कार्यक्रम में प्रमुख से वार्ड पार्षद हेमा सुदीप व्यास, रजनी सत्यनारायण इरशाद पहलवान, इरफान लाल, अजम नेताजी, तनवीर मजीद अंसारी, चांदनी मालवीय सहित संदीप प्रजापति, धर्मेन्द्र राठौर, कन्हैयालाल मालवीय एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: