शुक्रवार को मद्य निषेध संकल्प दिवस के पहले दिन संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर केन्द्र के संस्थापक वीपी सिंह ने किसी को नशा करने की लत कैसे पड़ती है, एक सिगरेट पीने से व्यक्ति का जीवन कितने मिनट घट जाता है या शराब के सेवन से मनुष्य की त्वचा पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है, औसत ज्ञान वाला कोई भी व्यक्ति एकाएक इन सवालों का सही जवाब देने में अटक सकता है। लेकिन आज हमारे नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे। मरीज ऐसे सवालों के खुलकर जवाब दे रहे थे। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संकल्प दिवस पर आयोजित प्रश्न मंच में सभी भर्ती मरीजों ने भाग लिया। संकल्प दिवस के तहत इस कार्यक्रम में अधिकांश नशा पीड़ित लोगों ने नशाखोरी की आदत, मादक पदार्थों के प्रकार और इसके सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से संबंधित सवालों के खुलकर जवाब दिए।
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वाधान में मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण के सहयोग से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जा रहा है। समाज में सभी वर्गो में बढ़ती हुई मदिरा पान सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना यह हमारा नैतिक दायित्व है ताकि भयावह बीमारियों जैसे हृदय रोग, अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवा वर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके। स्वेच्छा से मदिरापान त्यागने के लिए संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जाना इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें