सीहोर : शिवमहापुराण में श्रद्धालुओं ने लिया पौधा रोपण का संकल्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

सीहोर : शिवमहापुराण में श्रद्धालुओं ने लिया पौधा रोपण का संकल्प

  • संघर्षों से टकराकर प्राप्त की गई सफलताएं स्वाभिमान पैदा करती है अभिमान नहीं : पंडित राघव मिश्रा

Shiv-maha-puran-sehore
सीहोर। नारी शक्ति महिला मंडल और मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा जिला इकाई सीहोर के तत्वाधान शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में जारी संगीतमय सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के पावन अवसर पर कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा ने शिव महापुराण कथा में कहा कि कड़ी मेहनत से मिली सफलता का सम्मान होता है, जबकि अभिमान किसी श्रेष्ठता के झूठे भाव से आता है, विनम्रता का भाव हमारे मन में रहना चाहिए। प्रार्थना ही ईश्वर से जोड़ती है, प्रार्थना सुख और शान्ति प्रदान करती है, यह हमारा जीवन आसान बनाती है। अपने इष्टदेव से अपना संबंध जोड़ते हुए घट घट वासी अंतर्यामी उस महाशक्ति को सर्वत्र अनुभव करते हुए अपने हृदय मंदिर में आह्वान कीजिए कि, जीवन के अंतिम भाग तक भी हमारा समर्थ बना रहे। उन्होंने यहां पर उपस्थित श्रद्धालुओं से पौधा रोपण की अपील भी की। इस मौके पर कथा में शामिल श्रद्धालुओं ने आरती की। शुक्रवार को भगवान गणेश के विवाह का विस्तार से वर्णन किया गया।


पंडित राघव मिश्रा ने कहा कि हर कोई सफलता चाहता है। सफलता तब मिलती है जब हमारा मन एकाग्र हो। उसमें कोई दुविधा ना हो। कोई कन्फ्यूजन की स्थिति ना रहे। किसी भी तरह से हम विचलित ना रहें। लेकिन, ऐसा कम ही लोग कर पाते हैं। वे लोग विरले ही होते हैं जो अपने मन को इतना एकाग्र रखते हैं कि अपने लक्ष्य से कभी भटकते नहीं हैं। कई जन्मों के पुण्य संचित होते हैं तब जाकर भक्ति ज्ञान वैराग्य की त्रिवेणी में गोता लगाने का अवसर प्राप्त होता है। कथा को मनोरंजन के रूप में नहीं लेना चाहिए, कथा मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि मनोमंथन के लिए होता है। कथा सुनकर जाते समय इस बात का मंथन अवश्य करना चाहिए कि कथा की कौन सी बातें हमारे जीवन के लिए अनुकरणीय है, बीच-बीच में भगवान भोलेनाथ के भजनों को सुनाकर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कहा कि कथा सत्संग भाग्य से ही मिलता है। मंदिर में भगवान के दर्शन करने से बड़ी बात भक्ति में रम जाने की है। शब्द ब्रह्म शक्ति है। तन की जल से, मन की धन से और आत्मा की शुद्धि सत्संग से होती है। नारी शक्ति महिला मंडल की ओर से श्रीमती ज्योति अग्रवाल और श्रीमती अंजू अग्रवाल ने बताया कि यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पौधा रोपण के लिए पौधों का वितरण किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: