सीहोर : जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने मंदिर-धर्मशाला निर्माण हेतु विधायक सुदेश राय को सौंपा ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

सीहोर : जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने मंदिर-धर्मशाला निर्माण हेतु विधायक सुदेश राय को सौंपा ज्ञापन

Jangid-samaj-sehore
सीहोर। जांगिड़ ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने समाज के बहुप्रतीक्षित विश्वकर्मा मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण कार्य के लिए विधायक सुदेश राय को ज्ञापन सौंपकर विधायक निधि से आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। यह ज्ञापन जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष अनोखी लाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज सीहोर एक पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर समाज है। समाज के पास अब तक कोई स्थायी धार्मिक स्थल या धर्मशाला नहीं थी, जिससे सामाजिक, धार्मिक एवं संस्कारिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्मानपूर्वक किया जा सके। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए समाज द्वारा अंडर ब्रिज के पास मुरली क्षेत्र में स्थित भूमि खसरा नंबर 178, वार्ड नंबर 12, पटवारी हल्का नंबर 37 पर विश्वकर्मा मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण का संकल्प लिया गया। निर्माण समिति अध्यक्ष अनोखी लाल विश्वकर्मा ने बताया कि समाज के लोगों ने सीमित साधनों के बावजूद तन-मन-धन से सहयोग कर भवन का फाउंडेशन कार्य पूर्ण कर लिया है। यह कार्य समाज की एकता, आस्था और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। हालांकि आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण आगे का निर्माण कार्य कठिन होता जा रहा है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज में विधायक सुदेश राय को समाज का सच्चा हितैषी माना जाता है। समाज को पूर्ण विश्वास है कि विधायक निधि से सहयोग मिलने पर यह मंदिर एवं धर्मशाला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगी, बल्कि गरीब, पिछड़े और जरूरतमंद समाजजनों के लिए सामाजिक उत्थान का माध्यम भी बनेगी। विधायक श्री राय ने अपने प्रति उत्तर में समाज के प्रतिनिधि मंडल को विधायक निधि से सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रामगोपाल विश्वकर्मा, भूपेंद्र विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, मोहन विश्वकर्मा, बाला प्रसाद विश्वकर्मा, प्रदुम्न विश्वकर्मा सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: