सीहोर : बसंत पंचमी पर महोत्सव को लेकर ध्वजारोहण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

सीहोर : बसंत पंचमी पर महोत्सव को लेकर ध्वजारोहण

  • आगामी 19 अपै्रल से शहर में संतों का समागम, कथा के साथ किया जाएगा मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, सात दिनों तक किया जाएगा श्रीराम महायज्ञ

basant-panchmi-sehore
सीहोर। शहर के मध्य बस स्टैंड में करोड़ों की सहयोग राशि से शहरवासियों के तत्वाधान में बाला जी की तर्ज पर हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस मंदिर में सप्तऋषियों के अलावा भगवान राम का दरबार, भगवान शिव और हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान होगी। इसको लेकर शुक्रवार को बसंत पंचमी के शुभअवसर पर शहर के बढियाखेड़ी स्थित खेडापति हनुमान मंदिर से भव्य ध्वजारोहण चल समारोह निकाला गया। इसके पश्चात बस स्टैंड स्थित मंदिर के समक्ष  आगामी 19 अपै्रल को होने जा रहे महोत्सव को लेकर जयंती कालोनी में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मंदिर में समिति के संरक्षक श्री-श्री 108 पंडित दुर्गाप्रसाद कटारे ने कहाकि सनातन धर्म को जोड़ने के लिए संगठित किया जा रहा है। शहर के मध्य हनुमान मंदिर का निर्माण इस उद्देश्य से किया जा रहा है। इसमें समिति के अध्यक्ष रुद्र प्रकाश राठौर, मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा आदि का पूरा सहयोग है।


शुक्रवार को 21 कुण्डिय श्रीराम महायज्ञ का ध्वजा रोहण किया गया है। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर मठ मंदिर समिति के अनिलानंद महाराज, नगर पुरोहित पंडित पृथ्वी वल्लभ दुबे, पंडित दीपक शास्त्री विदिशा आदि बड़ी संख्या में विप्रजन और क्षेत्रवासी शामिल थे। संत श्री कटारे ने कहाकि भगवान शिव आदि शक्ति व जन-जन के गुरु हैं। मानव ही नहीं देवी देवताओं ने भी गुरु माना है। इसलिए उन्हें देवों के देव महादेव कहा गया है। वर्तमान स्थिति में जो लोग शिव चर्चा व पूजा से दूर होकर अंधविश्वास की ओर कार्य करते हैं। उन्हें हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धार्मिक कार्यों का आयोजन से क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि भगवान के कार्य जैसे धार्मिक कार्यों में लोगों की रूचि बढ़ी है। ऐसे आयोजन में हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने कहाकि पूज्य पिताश्री के मार्ग का अनुसरण करते हुए शहर सहित आस-पास के अनेक मंदिरों का जीर्णोंद्धार का संकल्प लेकर कार्य किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: