ताजपुर/समस्तीपुर, 4 जनवरी (रजनीश के झा)। मनरेगा में किया गया बदलाव वापस लेने, खाद की कालाबाजारी रोकने, धान खरीद की गारंटी करने, भूमिहीन को वास भूमि, आवास आदि मांगों को लेकर वामदलों द्वारा 5 जनवरी को ताजपुर प्रखंड मुख्यालय पर आहूत धरना-प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर शनिवार को भाकपा माले, भाकपा एवं माकपा द्वारा ताजपुर जनता मैदान से जनसंपर्क अभियान का शुरुआत किया गया। अभियान के तहत नगर एवं प्रखंड क्षेत्रों में जनता बैठक, नुक्कड़ सभा आदि का भी आयोजन किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकारी आदेश के बाबजूद किसानों का धान खरीद नहीं किया जा रहा है। किसानों के फसलों मसलन आलू, गेहूं , तंबाकू, सब्जी का पीक आवर चल रहा है और बाजार से यूरिया, डीएपी आदि खाद नदारद है। बार-बार भूमिहीनों को वास भूमि, आवास, पर्चा की मांग को प्रखंड प्रशासन अनसुना कर रही है। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से गांधीजी का नाम हटाने एवं इस योजना को समाप्त करने की ओर कदम बढ़ाने, 4 श्रमकोड लागू करने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबों का झोपड़ी उजाड़ा जा रहा है। यह अन्याय है और इसके खिलाफ आंदोलन तेज करना वक्त की मांग है। जन संपर्क अभियान का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो० नौशाद, भाकपा के अंचल सचिव रामप्रीत पासवान, रामबृक्ष राय, बिगन राम, मो० अलाउद्दीन, नंदलाल पंडित समेत अन्य वामदलों के कार्यकर्ताओं ने किया।
रविवार, 4 जनवरी 2026
Home
बिहार
समस्तीपुर : 5 जनवरी को ताजपुर प्रखंड पर धरना को सफल बनाने को ले वामदलों ने चलाया जन संपर्क अभियान
समस्तीपुर : 5 जनवरी को ताजपुर प्रखंड पर धरना को सफल बनाने को ले वामदलों ने चलाया जन संपर्क अभियान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें