100 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजय-11 की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 102 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। अजय-11 के लिए आदित्य ठाकुर ने 26 रन, ऋषभ ने 24 रन और अंकित ने 15 रनों की उपयोगी पारी खेली। हाजीपुर की ओर से रवि ने 3 विकेट लिए, जबकि विशाल को 2 विकेट मिले। शुभम और आकाश को 1-1 सफलता हाथ लगी। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए त्रिपुरारी (अजय-11) को 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्हें मैच के बाद डॉ. अनिल लाल कर्ण (विश्व विजेता मार्शल आर्ट), अमरेंद्र कुमार राय (पूर्व मुखिया, बासुकी बिहारी दक्षिणी), इंद्रदेव कुमार साहू (प्रभारी प्रधानाध्यापक, एसएलजे +2 विद्यालय मधवापुर) सहित MPL आयोजन समिति के सदस्यों ने मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से सम्मानित किया।
अब टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला
सोमवार को SSB जयनगर बनाम हाजीपुर के बीच खेला जाएगा, विदित हो कि आज के मैच में हार के बावजूद बेहतर रनरेट के आधार पर हाजीपुर पहले सेमीफाइनल मैच में जगह बनाई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें