पटना (रजनीश के झा)। जिला में अपराध की वारदात बढ़ गई है. छोटी-छोटी बहस के बाद गोलीबारी और हत्या हो रही है. नया मामला बाढ़ अनुमंडलीय थाना क्षेत्र के जल गोविंद गांव का है. जहां बीती रात वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय धर्मवीर पासवान के रूप में हुई है.घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्चों के बीच गांव में खेलने को लेकर विवाद हुआ था. उसी को लेकर एक पक्ष ने मारपीट को लेकर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. उसी मुकदमा को खत्म नहीं करने पर मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसे घर से खींचकर ले गया और गोलियों से छलनी कर दिया.धर्मवीर को तीन गोलियां मारी गई है. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया लेकिन शनिवार रात को उसकी मौत हो गई.वहीं घटना से नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. लोगों ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रविवार, 4 जनवरी 2026
पटना : घर से खींचकर शख्स को किया गोलियों से छलनी, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें