सीहोर : नपा के तत्वाधान में सात फरवरी को भव्य रूप से किया जाएगा प्रतिभाओं का सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 जनवरी 2026

सीहोर : नपा के तत्वाधान में सात फरवरी को भव्य रूप से किया जाएगा प्रतिभाओं का सम्मान

  • मुख्य अतिथि के रूप में सेलिब्रिटी नेहा मेहता रहेगी कार्यक्रम में

Neha-mehta-sehore
सीहोर। किसी भी नगर का विकास सही मायनों में तभी हो सकता है, जब उस नगर की प्रतिभाओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाये। प्रतिभाओं के सम्मान से अन्य वर्गों के लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। हमारे यहां पर आध्यतम का क्षेत्र, उद्योग का क्षेत्र, खेल, शिक्षा, सामाजिक गतिविधियों के अलावा अन्य क्षेत्र ऐसे है जिनमें अनेक प्रतिभाओं ने हमारे क्षेत्र का नाम रोशन विश्व पटल पर दर्ज किया है, ऐसी प्रतिभाओं को मंच से सम्मान देने के लिए नगर पालिका के तत्वाधान में सात फरवरी को भव्य रूप से प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसको लेकर गत दिनों बैठक का आयोजन किया गया था। सम्मान कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सेलिब्रिटी नेहा मेहता के द्वारा किया जाएगा। नेहा मेहता भारतीय अभिनेत्री हैं। यह मुख्यत: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि मेहता के किरदार के लिए जानी जाती हैं। आगामी सात फरवरी को शहर के बाल विहार मैदान पर शाम को छह बजे भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहाकि नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है। हमारा शहर स्वच्छता के मामले में प्रदेश की नगर पालिका में अव्वल है और यहां पर रहने वाले सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों के साथ परिषद को सहयोग कर रहे है। कई लोग नगर के लिए प्रेरणा बन चुके है। ऐसे कई लोग है जो समाज में सराहनीय कार्य करते हुए आ रहे है, नगर पालिका परिषद कला, साहित्य, शिक्षा, समाजसेवी संगठनों के अलावा खेल सहित अन्य क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहती है। इसके लिए आपके सुझाव  और रुपरेखा बनाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।


पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक संगठन सक्रिय

नपाध्यक्ष श्री राठौर हमारे नगर में अनेक समाज और संगठन ऐसे है जो पर्यावरण और स्वच्छता के कार्य में लगे रहते है,  प्रतिभाओं का सम्मान नगर की प्रगति का आधार है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे आयोजन ऐसे कार्य करने वालों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। सामाजिक समरसता को एक समृद्ध और स्वच्छता के लिए आवश्यक बताते हुए सभी वर्गों से नगर के विकास में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।


सेलिब्रिटी, संत और जनप्रतिनिधि रहेंगे शामिल

आगामी सात फरवरी को होने वाले सम्मान समारोह के लिए सेलिब्रिटी, संत और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि सोशल मीडिया सहित अन्य के माध्यम से क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को आमंत्रित कर भव्य रूप से मंच से प्रतिभा सम्मान किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: