मधुबनी (रजनीश के झा)। हिंदुस्तान के स्वतंत्रता आंदोलन एवं समाज में सामंती तथा जमींदारी आंदोलन को एक साथ अग्रणी भूमिका देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी , विख्यात कम्युनिस्ट एवं पूर्व सांसद स्मृतिशेष भोगेंद्र झा के 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मधुबनी जिला के वेटरन कम्युनिस्ट शोएब अंसारी द्वारा सीपीआई जिला कार्यालय में भोगेंद्र झा के स्मारक पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धांजलि सह संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया । अध्यक्षता पार्टी जिला कार्यकारिणी सदस्य अशेश्वर यादव ने किया । पुष्पांजलि देने वालों में सीपीआई राज्य परिषद सदस्य मनोज मिश्रा , राजेश कुमार पांडेय , सुर्यनारायण महतो, आनंद कुमार झा , जिला नेतृत्व के साथी,अधिवक्ता अरुण कुमार ठाकुर ,लक्ष्मण चौधरी,उमाशंकर झा , संतोष कुमार झा , जालेश्वर ठाकुर ,आनंद ठाकुर , , सत्यनारायण राय ,संतोष कुमार झा , मनतोर देवी ,विनय चंद्र झा , राजेंद्र झा ,मो दाऊद ,मो इदरीश सहित कई लोग उपस्थित थे। श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा भोगेंद्र झा सामाजिक न्याय व्यवस्था को कायम करने के संघर्ष का प्रथम नायक थे । आज भी उनके रास्ते पर चलकर वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक व्यवस्था को बदलने का संघर्ष तेज करने की आवश्यकता है । उनके पुण्यतिथि के अवसर पर 1947 के सामंती आंदोलन के प्रथम शहीद पलटू यादव एवं संत ख़्तबे को भी नमन करने की आवश्यकता है जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर भोगेंद्र झा की जन बचाई जिनके बदौलत संपूर्ण मिथिलांचल सहित मधुबनी में जनांदोलन गांव गांव चलाया गया । जमींदारी एवं सामंती जुल्म ,अत्याचार तथा शोषण को समाप्त किया गया । भोगेंद्र झा के नेतृत्व में वर्ग संघर्ष के द्वारा सभी को बराबरी की जिंदगी जीने का अवसर प्राप्त हुआ। वक्ताओं ने कहा आज भले ही जातिगत दलों एवं नेताओं के द्वारा समाज को बांट दिया गया हो लेकिन उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए वैसी जातीय एवं धार्मिक उन्माद को समाप्त करने के लिए सांगठनिक ढांचा को मजबूत किए जाने की आवश्यकता है । वक्ताओं ने कहा सीपीआई जिले के सभी गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में संगठन का विस्तार करते हुए जन समस्याओं को चिन्हित करेगी तथा जन सवालों को लेकर संगठित आंदोलन करेगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 30 जनवरी 2026 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापन के शताब्दी वर्ष समारोह को भव्य एवं आकर्षण रूप से मनाने का संकल्प लिया गया। उत्सव गार्डन ,गंगासागर ,मधुबनी में आयोजित होने वाले महात्मागांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी , के अवसर पर भाकपा के कई राष्ट्रीय एवं राज्य नेतृत्व के साथी भाग लेंगे ।
बुधवार, 21 जनवरी 2026
मधुबनी : भोगेंद्र झा के 18 वीं पुण्यतिथि पर किया ज्ञाता याद
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें