सीहोर : स्वजन महिला समिति के तत्वाधान में सामाजिक विषयों पर मंथन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 15 जनवरी 2026

सीहोर : स्वजन महिला समिति के तत्वाधान में सामाजिक विषयों पर मंथन

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी संजना सखी महाराज ने कहा लव जिहाद और धर्मपरिवर्तन रोकने के लिए गीता और रामायण के उपदेश जरूरी

Swajan-mahila-samiti-sehore
सीहोर। श्रीमदभगवद्गीता के अनुसार जो समाज या व्यक्ति अपनी मां, बहन, बेटी, पत्नी सहित नारियों के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकता। उसे जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं होता। इसका सबसे बड़ा प्रमाण महाभारत का युद्ध है। रामायण और गीता हमें नारी के सम्मान की रक्षा की नसीहत देती है। उक्त विचार शहर के स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित स्वजन महिला समिति के तत्वाधान में सामाजिक विषयों पर मंथन में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी संजना सखी महाराज ने कहे। इस मौके पर उन्होंने लव जिहाद और धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए गीता और रामायण के उपदेश को जरूरी बताया है। उन्होंने कहाकि इन उपदेशों का मनन और चितन करने से सनातन धर्म मजबूत रहेगा। कार्यक्रम में स्वजन महिला समिति की सरोज सोनी, ज्योति अग्रवाल, निकिता बुंदेला, अंजू अग्रवाल, शालिनी महेश्वरी सहित समस्त मातृशक्तियों द्वारा महामंडलेश्वर संजना सखी जी का फूलमाला, शाल एवं श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया गया।


समिति की ओर से शालिनी महेश्वरी ने बताया कि मकर संक्रांति पर सीहोर में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी संजना सखी महाराज का भव्य स्वागत, अभिमंत्रित सिक्कों का वितरण, हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में सामाजिक विषयों पर रखे विचार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सीहोर में आध्यात्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का अनूठा संगम देखने को मिला। किन्नर अखाड़ा भोपाल की श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी संजना सखी महाराज के सान्निध्य में स्वजन महिला समिति द्वारा भव्य हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन स्वर्णकार धर्मशाला, पोस्ट ऑफिस रोड पर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुणा सुदेश राय रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनम प्रिंस राठौर ने की। इस अवसर पर महामंडलेश्वर साध्वी संजना सखी महाराज द्वारा मकर संक्रांति की शुभ तिथि पर महिलाओं को अभिमंत्रित सिक्कों एवं सुहाग सामग्री का वितरण किया गया। अरुणा सुदेश राय द्वारा महामंडलेश्वर जी का भव्य एवं स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई। अपने संबोधन में पूजनीय संजना दीदी ने सामाजिक विषयों पर विचार रखते हुए बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और जागरूकता को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने समाज को सतर्क रहने का आह्वान करते हुए कहा कि परिवार और समाज की जिम्मेदारी है कि वह हर प्रकार के छल-प्रपंच से सावधान रहे और नई पीढ़ी को सही मार्गदर्शन प्रदान करे।


अनेक महिला मंडलों ने की सहभागिता

कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल, अग्रवाल महिला मंडल, सोनी समाज महिला मंडल, राठौर समाज महिला मंडल, विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी, सीहोर सांस्कृतिक मंच सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों की मातृशक्तियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल पर सनातन संस्कृति का भव्य और जीवंत स्वरूप देखने को मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता रही। अंत में स्वजन महिला समिति की प्रेमलता राठौर ने उपस्थित सभी सनातनी भाई-बहनों, मातृशक्तियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: