- प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने किया विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संचालक श्री परमार ने उपस्थित अतिथियों के समक्ष एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार शासन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्कूटी एवं लैपटॉप प्रदान किए जाते हैं, उसी तर्ज पर हमने भी विद्यालय स्तर पर प्रतिभाशाली एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष प्रोत्साहन देने की योजना बनाई है। कक्षा 10वीं में 95' अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर विद्यार्थी को बाइक-स्कूटी प्रदान की जाएगी। कक्षा 10वीं में 90' अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर विद्यार्थी को लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। कक्षा 5वीं एवं 8वीं में 90' अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान किए जाने की घोषणा की जाती है। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों को जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास का आधार बताया। उन्होंने विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पालकगणों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल रन बाय सांदीपनि सेवा समिति के तत्वाधान में पुरस्कार वितरण
तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव के अंतिम दिवस ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल रन बाय सांदीपनि सेवा समिति के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल करीब साढ़े तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों को मैडल, ट्राफी और पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा, समिति के अध्यक्ष चंदर सिंह परमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराणा, भूपेन्द्र सिसौदिया, पंकज गुप्ता, अनिल चौहान, मनीष विश्वकर्मा, नरेन्द्र राठौर आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें