सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 जनवरी 2026

सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती

Vivekanand-jayanti-sehore
सीहोर। सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर, सीहोर में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत  'रन फॉर स्वदेशीÓ अभियान के तहत संकल्प दौड़ आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुषेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय परिषद सदस्य, क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य, पूर्व क्षेत्र संयोजक रहे। उन्होंने अपने संबोधन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने, विदेशी उत्पादों के बहिष्कार तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संदेश दिया। अतिथि देवो भव: की परंपरा के अनुसार विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं आदर्शों पर आधारित प्रभावशाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में राष्ट्रप्रेम, स्वदेशी चेतना एवं युवा शक्ति के सकारात्मक उपयोग का संदेश प्रसारित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: